कास्ट्राईब फ़ेडरेशन का धरना आंदोलन 15 सितम्बर को संविधान चौक पर ताकत दिखाएगा संघटन

नागपुर :- महाराष्ट्र राज्य कास्ट्राईब कर्मचारी कल्याण महासंघ संलग्न आरोग्य सेवा कर्मचारी संघटन नागपुर विभाग नागपुर की लंबे समय से चली आ रही मांगो को लेकर संघटन केंद्रीय अध्यक्ष अरुण गाडे और विभागीय अध्यक्ष राजकुमार रामटेके के नेतृत्व में 15 सितंबर 2021 को संविधान चौक पर एक दिवसीय धरना आंदोलन का आयोजन किया गया है और यदि इनकी मांगो को माना नहीं जाता है तो संघटन की ओर से बेमुद्दत धरना आंदोलन किया जाएगा इस बात को प्रशाशन के ध्यान में लाने के लिए विभागीय आयुक्त के मार्फत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और संबंधित विभागों को को पत्र के माध्यम से किया गया ।
पत्र में मांग की गई की परिमंडल में गट ड , संवर्ग -४में गट – क कनिष्ठ लिपिक , प्रयोगशाला सहायक व दूरध्वनि चालक, गृह वस्त्रपाल और वाहन चालक इन पदों पर नियमित पदोन्नति दी जाए साथ ही पदोन्नति में समानता लई जाए , पदोन्नति की लाइन को वजह से करीब डेढ़ सौ युवाओं को नौकरी से दूर करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, माहिती अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 से 2017 तक सिर्फ एक आदमी को पदोन्नति दी गई, इस दौरान जिन लोगो को पदोन्नति से वंचित किया गया उन्हे सम्पूर्ण लाभ दिया जाए और उन्हे पदोन्नत किया जाए , उपसंचालक आरोग्य सेवा नागपुर मंडल में प्रति नियुक्ति पर पैसे के लेनदेन में शामिल अधिकारियों की अँटिकरप्शन और सीबीआई से जांच कराई जाए और इस में शामिल लोगो पर कड़क कारवाई की जाए , मा सर्वोच्च न्यायालय , मॅट, और शासन निर्णय कि अवमानना करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाएऔर सामान्य कर्मचारियों को न्याय दिया जाए, 1 जनवरी को सेवा ज्येष्ठता यादी प्रकाशित करने के शासन के आदेश के बावजूद अभी तक यादी प्रकाशित नहीं हुई इस काम में देरी करने वाले कर्मचारियों पर शिस्तभंग की कारवाई करके बाकी कर्मचारियों को न्याय दिया जाए, साथ ही संघटन की ओर से सवाल उठाया गया कि पदोन्नति का मामला न्यायालय में सुरु होते हुए 2019 में डीपीसी कैसी ली गई, मा उच्च न्यायालय में 79 पदों की पदोन्नति मांगकर सिर्फ 20 लोगो को ही पदोन्नति क्यों दी , एक पद के लिए दो व्यक्ति रहते हुये ,कितने लोगोंकी सहमति ली , इस बाबत कोई माहिती नहीं ली गई , एक बार पदोन्नति नकारने पर तीन साल तक उसे दुबारा मौका नहीं मिलता ऐसे में उसी साल पदोन्नति कैसे दी गई, 1 जनवरी को प्रकाशित होने वाली वर्ग 4 की ज्येष्ठता सूची अभी तक प्रकाशित क्यों नही हुई , इन सवाल और उपरोक्त मांगो को लेकर ये धरना आंदोलन किया जा रहा है। संघटन कि ओर से इस धरने में ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल रहने की अपील की जाती है।