हेडलाइन

काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के गृह विभाग से संबंधित विकासात्मक कार्यों गती मिलेगी

Summary

काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के गृह विभाग से संबंधित विकासात्मक कार्यों गती मिलेगी 110वर्ष पुराने कोंढाली थानाभवन का नवनिर्माण किया जायेगा गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील संवादाता-कोंढाली   राज्या के गृह मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नागपुर-गडचिरोली संपर्क मंत्री नामदार […]

काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के गृह विभाग से संबंधित विकासात्मक कार्यों गती मिलेगी

110वर्ष पुराने कोंढाली थानाभवन का नवनिर्माण किया जायेगा

गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील

संवादाता-कोंढाली

 

राज्या के गृह मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के नागपुर-गडचिरोली संपर्क मंत्री नामदार दिलीप वलसे पाटील द्वारा नागपुर जिले के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मजबुती को लेकर नागपुर जिला तथा ग्रामिण आंचल पदाधिकारियों के साथ रवि भवन में बैठक का आयोजन किया गया था।

इसी अवसर पर नागपुर जिलापरिषद के सदस्य सलील देशमुख द्वारा काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के गृह विभाग से संबंधित विकासात्मक कार्यों को लेकर बैठक गृहमंत्री के साथ 19अप्रैल को दोपहर दो बजे रवी भवन के सभागार में बैठक का आयोजन किया था। जि प सदस्य सलील देशमुख द्वारा प्रस्तावित में काटोल विधान सभा चुनाव क्षेत्र के के लिये पुर्व गृहमंत्री तथा विधायक अनिल देशमुख के कार्यकाल में गृह विभाग द्वारा किये गये जारी विकास कार्यों मे लगने वाले विकास निधी तथा काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के मंजुर कार्यों को गती देने की मांग की । इस में राज्य में महीला पुलीस बटालियन प्रशिक्षण केन्द्र के कार्य अपडेट, की जानकारी, बाजारगाव में मंजूर नये पुलीस स्टेशन, कोंढाली के 110वर्ष पुराने पुलीस स्टेशन को नया भवन निर्माण, काटोल नगरपरिषद क्षेत्र मे सी सी टी वी लगाना, काटोल तथा नरखेड -कोंढाली के नव निर्मित अधिकारी तथा कर्मचारी निवास के लिये अतिरिक्त विकास निधी, थडी पवनी में नयी पुलीस चौकी आदी के विकासात्मक कार्यों पर चर्चा तथा स्थनिय जन प्रतिनिधियों से गृह विभाग के विषय की समस्याओं की जानकारी मांगी।

काटोल जि प के पुर्व जि प सदस्य चंद्रशेखर कोल्हे द्वारा रा का पदाधिकारीयों की समस्याओं से संपर्क मंत्री के नाते रा का कांग्रेस तथा आघाडीं सरकार के घटक दल द्वारा उपेक्षापुर्ण रवैय्ये की जानकारी दी, महा विकास आघाडी के शे का प के नेता राहूल देशमुख, शिव सेना के जिलाप्रमुख राजेंद्र हरणे, अनूप खराडे ने इस अवसर पर अपनी अपनी बात रखी ।

साथ ही काटोल नगरपरिषद के रा का के पदाधिकारी, काटोल, नरखेड, जलालखेडा, तथा कोंढाळी तथा बाजारगाव के थाना क्षेत्र के पदाधिकारीयों ने अपने अपने थाना क्षेत्र की समस्याओं के ज्ञापन गृहमंत्री को सौंपे।

110वर्ष पुराने थाना भवन के ऑव निर्माण को प्राथमिकता

काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र के गृह विभाग से संबंधित विकासात्मक कार्यों का जायजा बैठक के अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनने के बाद गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने अपने मार्गदर्शन में बताया की काटोल के विधायक तथा पुर्व मुख्यमंत्री अनिल देशमुख को राज्य के विपक्षी दल ने केंद्र के साथ मिलकर केंद्रिय सुरक्षा यंत्रणांनाओं के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत अनील देशमुख को फंसाया गया है । जिसका सामना अनिलदेशमुख कर रहे हैं । उन्हे नाहक बदनाम किया गया है ।इसी प्रकार मंत्री नवाब मलिक तथा मंत्री छगन भुजबल को भी षडयंत्र के तहत फंसाया गया है । महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार के साथ साथ देश के भाजप के विरोधी सरकारों पर केंद्र सरकार अपने केंद्रिय यंत्रणांना का दुरूपयोग किया जा रहा है। अनिल देशमुख के काटोल विधान सभा क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के लिये राज्य सरकार के सभी विभागों द्वारा सहकार्य किया जायेगा, महाविकास आघाडी के सभी घटक दल अनील देशमुख तथा सलील देशमुख के साथ है यही राष्ट्रवादी कांग्रेस की मजबूती है

कोंढाली के 110वर्ष पुराने पुलीस स्टेशन को नया भवन निर्माण के लिये राका पदाधिकारी दुर्गाप्रसाद पांडे, आकाश गजबे, नितीन ठवले बाबा फिस्के, प्रशांत खंते द्वारा गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा, बैठक के अवसर पर पुर्व विधायक प्रकाश गजभिये,चंद्रशेखर चिखले, बंडू भाऊ उमरकर, समिर उमप,दिपक महीते, वसंत चांडक,सतीश रेवतकर, गणेश चन्ने,संदिप वंजारी,निलेश दुबे संजय डांगोरे, डा अनिल ठाकरे, शब्बीर शेख, के साथ काटोल तथा नरखेड, मोवाड के म आ वि के जिला परिषद, पंचायत समीती, नगर परिषद के महाविकास के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *