*काटोल में सुपरस्प्रेड रोकने के लिये मोबाईल (फिरता) जांच दल*
काटोल नगरपरिषद क्षेत्र में कोव्हिड 19विषाणू के संक्रमण में बढोत्तरी चिंताजनक बताई गयी है. इस लिये नागपुर जिला धिकारी द्वारा 24फरवरी को दिये गये निर्देशानुसार काटोल ग्रामिण रूग्णालय के वैद्यकीय अधिक्षक द्वारा काटोल नगरपरिषद क्षेत्र में कोव्हिड 19विषाणू को सुपरस्प्रेड से रोकने के लिये मोबाईल(घुमांतू-)जांच दल का गठण कर संबधीतो की जांच एंटीजन रैपिड टेस्ट के तहत करने के निर्देशानुसार यह मोबाईल जांच दल 26फरवरी को साप्ताहिक (आठवडी)बाजार, आय यु डी पी, पंचवटी, जानकी नगर, दुसरा जांच दल- गलपुरा अस्पताल, तथा नगरभवन में तथा27फरवरी को एस टी बस डिपो में जांच करेंगे, यह जानकारी अधिक्षक डाॅ दिनेश
डाॅ नरेंद्र डोमके, डाक्टर सुधीर वाघमारे, सुपरवायजर- चंद्रायन द्वारा दी गयी है. साथ ही काटोल के नगर परिषद स्कूल क्र छह में प्रतिदिन एंटीजन रैपिड टेस्ट तथा आर टी पी सी आर की जांच निशुःल्क करावाई जा रही है यह जानकारी भी डाक्टर सुधीर वाघमारे द्वारा दी गयी है.
संवाददाता- काटोल
दुर्गाप्रसाद पांडे