BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

काटोल-नरखेड तहसील में नि:शुल्क रोगनिदान तथा औषधी वितरण शिविरों का आयोजन

Summary

संवाददाता- कोंढाली एन के पी साल्वे वैद्यकिय महाविद्यालय तथा संशोधन केंद्र के लतामंगेशकर हाॅस्पिटल डिगडोह (हिंगणा)के तहत लोकनेता पुर्व कैबिनेट मंत्री रणजित देशमुख के अमृतमहोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में काटोल के पुर्व विधायक डाक्टर आशिष देशमुख द्वारा 21अगस्त से 08सितम्बर […]

संवाददाता- कोंढाली
एन के पी साल्वे वैद्यकिय महाविद्यालय तथा संशोधन केंद्र के लतामंगेशकर हाॅस्पिटल डिगडोह (हिंगणा)के तहत लोकनेता पुर्व कैबिनेट मंत्री रणजित देशमुख के अमृतमहोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में काटोल के पुर्व विधायक डाक्टर आशिष देशमुख द्वारा 21अगस्त से 08सितम्बर तक नि:शुल्क रोगनिदान, रूग्ण भरती तथा रक्तदान शिबीरों का आयोजन किया गया है।
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लतामंगेशकर हाॅस्पिटल के जनरल मेडिसीन, शल्य-चिकित्सा,बाल रोग,अस्थि रोग, प्रसुती/स्त्री रोगतज्ञ, नेत्र, कान, नाक, गला,(घसा),छाती रोग, दंत रोग, तथा चर्म रोगों सहीत अन्य रोगों के जांच विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जांच एंव मार्गदर्शक- परिक्षण किये जाने की जायेगी, साथ ही आवश्यक औषधियों का निःशुल्क वितरण भी किया जायेगा ।
इस शिविर में आगे के ईलाज के लिये लतामंगेशकर हाॅस्पिटल डिगडोह में भरती किये जाने वाले मरीजों की निःशुल्क जांच,निःशुल्क ऑपरेशन, किया जायेगा, साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य सेवा योजना के तहत हृदय विकार,ऐन्जोप्लास्टी तथा एन्जाॅग्राफी के तहत ऑपरेशन भी किये जाने की शिबीर के संपर्क अधिकारीयों ने दी है ,साथ ही इस के लिये राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना कार्ड, महात्मा फुले जन आरोग्य सेवा कार्ड साथ मे रखने काआवाहन शिवीर के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र मुले,विलास खुरसुंगे,मिना पवार द्वारा जानकारी दी गयी है।
निःशुल्क शिविरों काआयोजन-
21अगस्त2021 (शनिवार)-सोनोली-संत कबीर विद्यालय, सुबह 10-00से 02-00,भिष्णूर-25अगस्त (बुधवार)-सांस्कृतिक भवन, 28अगस्त- (शनिवार) लाडगाव, जि प स्कुल,02सितम्बर- (गुरूवार)-खैरगाव -जि प स्कुल,
08सितंबर- (बुधवार)-पुसागोंदी -जि प स्कुल सभी शिविरों के आयोजन का समय 10-00से दोपहर 02-00तक होने की जानकारी भी आयोजकों द्वारा दी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *