BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

काटोल नगर परिषद को देश में शीर्ष स्थान दिलाने और काटोल को जिला का दर्जा दिलाने के लिए कृतसंकल्पीत!!! विधायक (कामदार) चरण सिंह ठाकुर

Summary

काटोल – काटोल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने काटोल विधानसभा में विकास कार्यों के लिए मुझे विधानसभा के लिए चुना है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों को विधायक (आमदार) कहा जाता है, लेकिन मैं आपका आमदार नहीं कामदार हूं. पंडित […]

काटोल –
काटोल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने काटोल विधानसभा में विकास कार्यों के लिए मुझे विधानसभा के लिए चुना है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों को विधायक (आमदार) कहा जाता है, लेकिन मैं आपका आमदार नहीं कामदार हूं. पंडित दिनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के लिए सशक्त देश निर्माण के दृढ़ संकल्पित पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के सपनो को पुर्ण करने हेतु महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले के सहयोग से काटोल विधान सभा के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हूं। विगत 20 वर्ष पहले काटोल नगर परिषद के अध्यक्ष के रूप में मुझे जो अवसर मिला, उसमें काटोल नगर परिषद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से, काटोल नगर परिषद एक आदर्श नगर परिषद बनने में सफल रही। इस नगर परिषद के कार्य का अनुभव और विकास ने मुझे काटोल विधानसभा की जीत में बहुत योगदान दिया है। आपने मुझे काटोल विधानसभा के विकास के लिये मौका दिया . अब हमें साढ़े तीन लाख से अधिक नागरिकों की सुविधा‌और विकास के लिए सरकार से विविध विकास निधी लाना होगा। आपने मुझ पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है. अब आगे काटोल नगर परिषद के विकास के लिये मुझसे ज्यादा जिम्मेदारी काटोल नगर परिषद के मुख्य प्रशासक, सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की है. इस ज़िम्मेदारी का मतलब है कि हमें अपनी काटोल नगर परिषद को देश में शीर्ष पर लाने के लिए आपकी मदद तथा अथक प्रयासों की ज़रूरत है। साथ ही काटोल को जिले का दर्जा दिलाने के लिये इसी प्रकार काटोल नरखेड क्षेत्र को डार्क झोन से बाहर निकालाने, संतरा मोसंबी प्रक्रिया उद्योग शुरू कराने ‌शतप्रतिशत कृतसंकल्पीत हूं. साथ ही कोंढाली नगर पंचायत के बुनियादी ढांचे और बुनियादी सुविधाओं के लिए एक्शन प्लान बनाने के लिये नगर पंचायत प्रशासक धनंजय बोरीकर को अवगत कराया.
यह जानकारी विधायक चरणसिंग ठाकूर काटोल नगर परिषद के अधिकारियों और सभी कर्मचारियों, सभी कर्मचारी संघों की ओर से काटोल /कोंढाली नगर परिषद/के प्रशासक धनंजय बोरिकर की अध्यक्षता में आयोजित विधायक चरण सिंह ठाकुर के अभिनंदन समारोह पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक चरण सिंह ठाकुर ने अपने कृतसंकल्पना व्यक्त की तथा सभी कर्मचारी अपने परिवार के सदस्य है सबसे सुरक्षा हितों को प्राथमिकता देने का अभिवचन दिया.
इस अवसर पर मुख्य प्रशासक धनंजय बोरिकर, प्रो. देवीदास कठाने, जि प सदस्य समीर उमप, कृषि मित्र तथा कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक दिनेश ठाकरे, सभापती संजय डांगोरे, कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक किशोर गाढवे, पुर्व उपाध्यक्ष मारोतराव बोरकर, पूर्व नगरसेवक राठी ने इस अवसरपर मार्गदर्शन किये. कार्यक्रम का प्रास्ताविक तथा संचालन–नामदेव बारई एवं इस अवसर पर कैलास खंते, नगर परिषद स्कूल क्रमांक 2 के प्राचार्य भस्मे,तथा उमेश हेंबाडे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *