काटोल तहसील में प्रशासन आपके गांव अभियान प्रारंभ! कोंढाली से अभियान की शुरुआत 1056 प्रकरणों का निपटारा

कोंढाली: संवाददाता
गांव के प्रशासनिक स्तर पर लोगों की विभिन्न समस्याओं तथा आवश्यक कार्यों को हल करने के उद्देश्य से,नागपूर जिला प्रशासन के काटोल तहसील प्रशासन द्वारा बुधवार 22 सितंबर को सुबह 11-00बजे काटोल तहसील के कोंढाली के लाखोटिया भुतडा हाई स्कूल तथा जूनियर कॉलेज के प्रांगण में प्रशासन आपके गांव अभियान संपन्न हुआ. नागपूर जिला परिषद सदस्य पपुष्पा ताई चाफले की अध्यक्षता में, नागपुर जिला परिषद सदस्य, सलिल देशमुख, लाखोटिया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश राठी, सचिव डॉ. शमसुंदर लद्धड, संचालक राहुल लद्धड, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल सिंह व्यास, पंचायत समिति सदस्य अरुण उइके, लताताई धारपुरे, तहसीलदार अजय चरडे, थानेदार पंकज वाघोड़े, बीडीओ बारापात्र, भागवत पाटील शशांक व्यवहारे की उपस्थिति में यहां लाखोटिया भुतडा जूनियर कॉलेज के प्रांगण में *सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा* इस गायन के साथ प्रशासन आपके गांव अभिनव योजना शुरू की गई। जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने कटोल तालुका के अधिकारियों और कर्मचारियों से नागरिकों के काम को समय पर पूरा करने की अपील की.
ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को प्रशासन से संबंधित कार्यों के कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिकों को तहसीलदार अजय चरडे ने बताया कि सुशासन सप्ताह पहल की संकल्पना के तहत यह कार्यक्रम कोंढाली गांव में रखी गई है. इस अवसर पर नागरिक आपूर्ति अधिकारी कमलेश कुंभारे, नायब तहसीलदार भागवत पाटिल, प्राचार्य गणेशराव सेम्बेकर, सरपंच मंगलताई कालबांडे, राजस्व मंडल निरिक्षक सुरज साददकर, सरपंच थॉमस निंभोरकर, नरेश नागपुरे, पदम पाटिल डेहनकर, ग्राम पंचायत सदस्य प्रमोद चाफले, संजय राउत, हरिदास मडावी, पूर्व जिला सदस्य रामदास मरकाम, नितिन ठवले, याकूब पठान, प्रकाश कालबांडे, प्रमोद धारपुरे, पवन पेंदाम, राजू किनकर, सहित कोंढाली-मसोद राजस्व मंडल क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे.
प्रशासन आपके गांव की पहल 2022-23 के तहत शुरू की गई थी। ग्राम स्तर पर जनभागीदारी के माध्यम से ग्राम स्वच्छता और ग्राम विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा स्मार्ट ग्राम पहल को क्रियान्वित किया जा रहा है। कटोल तालुक के कोंढाली-मसोद राजस्व मंडल में तहसील के विभिन्न कार्यालयों से संबंधित कार्यों के लिए राजस्व मंडल-के।इस पहल में, नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति, भूमि अभिलेख, नागरी आपूर्ति विभाग, वन, सिंचाई , सामाजिक वानिकी, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास, ग्राम विकास, शिक्षा, राजस्व, चुनाव विभाग, आंगनबाडी, बिजली वितरण कंपनी, सहकारीता, भूमि अभिलेख, कृषि (पंचायत समिति), कृषि तहसील, नेशनल बैंक (एसबीआई), जिला मध्यवर्ती बँक,स्वच्छ भारत अभियान के चित्र रथ आदि विभाग द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न विषयों पर स्वच्छ जानकारी के साथ जिला सेंट्रल बैंक, स्वास्थ्य सेवाएं और ग्राम पंचायत कोंधल की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर कोविड टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रशासन ने इस अभियान के तहत सभी विभागों की समस्याओं का उनके गांव में समाधान किया।
*राज्य स्तरीय डॉजबॉल प्रतियोगिता के विजेता का चयन करें सम्मानित*
इस अवसर पर राज्य स्तरीय डॉजबॉल प्रतियोगिता में 13वीं महाराष्ट्र राज्य सब-जूनियर बालक एवं बालिका डॉजबॉल प्रतियोगिता में लखोटिया भूतडा जूनियर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने राज्य में उपविजेता (द्वितीय) नंबर हासिल किया और इनमें से तीन का चयन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर चयंनित हुऐ है.हैं।संस्था अध्यक्ष राजेश राठी,सचिव डॉ शामसुंदर लद्धड,राहुल लद्धड, जिला सदस्य पुष्पा ताई चाफले, सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निल सिंह व्यास तहसील अजय चरडे थानेदार पंकज वाघोड़े प्रचार्य गणेश सेंम्बेकर,प्रचार्या डॉ ज्योती राऊत द्वारा की दोनों टीमों के खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुनील सोलावी ने किया