काटोल तहसील में प्रचंड मेघगर्जना के साथ तेज बारिश तथा अनेक गांवों ओलावृष्टी
काटोल तहसील में प्रचंड मेघगर्जना के साथ तेज बारिश तथा अनेक गांवों ओलावृष्टी
संतरा- आम-सब्जी बागानों की क्षती
काटोल/कोंढाली
19मई के रात साढे बारा के बाद काटोल तहसील के येनवा,परडसिंगा, कोंढाली मेटपांजरा जि प क्षेत्र मे तेज आंधी तथा कडकडाती बिजलियों के मेघगर्जना के साथ तेज बारिश हुई।वैसे रातभर तेज हवाओं के चलते बिजली की रातभर आंख मिचौली चलती रही जिससे अनेक लोगों ने बाहर आंगन में ही सोना पसंद किया, पर देर रात तथा सुबह सुबह तेज बारिश के चलते भगदड मच गयी थी । काटोल तहसील के इसापूर झिलपा गोन्ही, चिखली पठार, मालेगांव मसखापरा, गंगालडोह ,बोरी गांव क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बेर के आकार के ओले भी गीरे जिससे संतरा-मोसंबी के अंबीया बहार के फल ओले की मार से निचे आ गये, तथा बचे हुये फलों को ओले का मार पडा है। यही हाल इस क्षेत्र के सब्जी बागानों के है, टमाटर, मिरची, बैंगन, गोभी का नुकसान होने की जानकारी स्थानीय किसानों आशीष मक्कड, अनूप खराडे, द्वारा दी गयी । इसी प्रकार किसानों के खेतों के गेहूं की निकासी के बाद जमा कुटार खेत खलीहानो में खुले में ही पडा था, इसी प्रकार कुछ किसानों के प्याज सुखाये थे, तेज बारिश के चलते किसानों ने सीधे खेत खलिहानों का रूख किया।
काटोल तथा समिपस्थ क्षेत्र में भी सुबह सुबह छह बजे लगभग 50 मिनीट तक तेज बारिश होती रही । इस तेज बारिश के चलते संतरा उत्पादक किसानों में चिंता का वातावरण बताया जाता है । मई माह में संतरा बागानों को तेज धूप से तान मालता है। इस लिये कोंढाली क्षेत्र के मासोद के किसान प्रकाश बारंगे, पांजरा काटे के पुरुषोत्तम हागवणे, युसुफ खान द्वारा दी गयी है ।