काटोल तहसील के 15से18आयुवर्ग के616छात्रो का टीकाकरण

काटोल तहसील के 15से18आयुवर्ग के616छात्रो का टीकाकरण
काटोल-संवाददाता
काटोल तहसील के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कोंढाली, येनवा, कचारीसावंगा के साथ साथ ग्रामिण अस्पताल काटोल के तहत 03जनवरी को 15से 18आयुवर्ग के616छात्रों ने कोविड19 रोधक टीके के पहली खुराग का लाभ लिया । आरोग्य विभाग के काटोल तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे ने बताया की केंद्र तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15से18आयुवर्ग के छात्रों को03जनवरी से टीकाकरण का प्रारंभ किया गया है ।इसके तहत ग्रामीण अस्पताल काटोल के तहत बी आर हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के298, येनवा प्रा स्वा के तहत यहां के हायस्कूल के84, कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के तहत लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय के150, तथा कचारी सावंगा पी एच सी के तहत आदर्श हायस्कूल के 84 कुल 616छात्रों का टीकाकरण किये जाने की जानकारी तहसील स्वास्थ अधिकारी शशांक व्यव्हारे, ग्रामीण अस्पताल के डाक्टर दिनेश डावरे, डा सुधीर वाघमारे, डा अनिल मडावी, डा मानेकर, तथा डाक्टर नरखेड द्वारा दी गयी है ।