हेडलाइन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ शिकायत पटोले के गिरफ्तारी की मांग

Summary

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ शिकायत पटोले के गिरफ्तारी की मांग कोंढाली-संवाददाता महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा भंडारा जिले के एक गांव में चुनाव के दौरान पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के खिलाफ दी गयी धमकी को […]

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ शिकायत

पटोले के गिरफ्तारी की मांग

कोंढाली-संवाददाता

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा भंडारा जिले के एक गांव में चुनाव के दौरान पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के खिलाफ दी गयी धमकी को लेकर कोंढाळी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयोंने 18जनवरी को कोंढाली पुलीस स्टेशन पहुंकर कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले के समक्ष नाना पटोले के पंतप्रधान के बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ शिकायत दी गयी। इस के शिकायत के माध्यम से नाना पटोले को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है ।साथ ही पटोले कि गिरफ्तारी नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दिये जाने की जानकारी कोंढाली भा ज पा पदाधिकारीयों द्वारा दी गयी है ।कोंढाली थाने में शिकायत के अवसर पर

भा ज पा नागपुर जिला महामंत्री ग्राम विकास तथा ग्राम पंचायत सदस्य प्रमोद शेषराव चाफले, कटोल तालुका अध्यक्ष योगेश चाफले, कोंढाली शहर अध्यक्ष बालकिसन पालीवाल,ग्राम पंचायत सदस्य नितिन देवताले, भीमराव गोंडाने,वैभव जयपुरकर, आकाश जैन,मनोज पारतेती और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस विषय पर कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले से पुंछने पर बताया की कोंढाली भा ज प द्वारा प्राप्त ज्ञापन को वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *