काँग्रेस एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ,प्रखंड कमिटी की ओर से धरना कार्यक्रम सम्पन्न
झारखण्ड के बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष तीनों कृषि काले कानून के खिलाफ संयुक्त रूप से धरना कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया जिसके संयोजक श्री इरफान अंसारी रहे और अध्यक्षता भी कांग्रेस अध्यक्ष श्री इरफान अंसारी ने ही किया । मीटिंग की। शुरुआत के पूर्व दिल्ली में आंदोलनरत किसान संगठन के किसानों की मौत पर ,देश के वार्डरों में शहीद हुए जवानों एवं हिमांचल प्रदेश में ग्लेशियर से पीडित चमोली हादसे के शिकार हुए ,मृत हुए लोगों के प्रति एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस कार्य क्रम में बोकारो जिला कांग्रेस पार्टी के महामंत्री श्री कैलाश गिरी,सी पी आई से संबद्ध अखिल भारतीय किसान सभा के का0 गणेश प्रसाद महतो, का0 ईश्वर ठाकुर, श्री महाबीर महतो एवं श्रीमती सुनीता देवी ने मुख्य रूप से संबोधित किया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह धरना सरकार से तीनों काला कानून जो किसानों के हित मे नही है ,को निरस्त करने की मांग करती है। इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि केंद्र की सरकार के द्वारा जो अनुबन्ध पर खेती के नाम पर किसानों की रैयती जमीन के अलावे किसानों की बन्दोबस्ती जमीन ,गैरमजरूआ ख़ास, गैरमजरूआ आम किस्म की जमीन भी इसके दायरे में आ जायेगी। मूल्य करार रैयती जमीन का होगा लेकिन बाकी जमीन पर उन्हें कोई लाभ नही मिलेगा।ग्रामीण क्षेत्रों मे किसानो को पद-यात्रा के माध्यम से कृषि कानून से अवगत कराया जाएगा।
बड़ी संख्या में महिला -पुरुष धरने में शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन सभा अध्यक्ष श्री इरफान अंसारी किया।