BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है अनिल देशमुख लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों का गुण गौरव

Summary

कोंढाली -संवाददाता हमने अक्सर अपने बुजुर्गों को यह कहते सुना है कि कड़ी मेहनत करने पर ही कोई प्रगति कर सकता है। लेकिन क्या हम इस वाक्य का सही मतलब समझ पाए हैं? अक्सर, इस वाक्यांश का अर्थ यह होता […]

कोंढाली -संवाददाता
हमने अक्सर अपने बुजुर्गों को यह कहते सुना है कि कड़ी मेहनत करने पर ही कोई प्रगति कर सकता है। लेकिन क्या हम इस वाक्य का सही मतलब समझ पाए हैं? अक्सर, इस वाक्यांश का अर्थ यह होता है कि किसी भी प्रयास में सफलता के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। इसका उदाहरण यह है कि आप सभी की मेहनत के कारण ही मुख्यमंत्री माझी शाळा सुंदर शाळा’ इस अभियान में जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार लाखोटीया भुतडा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय को मिला.इसी प्रकार शैक्षणिक सांस्कृतिक खेल के क्षेत्र में छात्रों का अभिनंदन किया.
हमारे देश के 11वें राष्ट्रपति और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन 27 जुलाई को है। उनकी पुण्य तिथी के दिन, यहाँ के मेघावी छात्र छात्राओं के शैक्षणिक/सांस्कृतिक/खेल/कला/क्षेत्र के क्षेत्र में भी लाखोटिया भुतडा हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज ने शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रतिष्ठा प्राप्त की है। यहाँ खिलाडी छात्र छात्राओं ‌ने काटोल तालुका, नागपुर जिला तथा राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के खेल के क्षेत्र में, यहाँ एथलीटों ने जिले और राज्य में भी जीत हासील की है। इसके लिए लाखोटिया भूतड़ा हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के प्राचार्य, सभी शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों, पत्रकारों, जनभागीदारी एवं दानदाताओं का बहुमूल्य योगदान रहा है. 10वीं कक्षा में विद्यालय की चारुल दिनेश नासरे 100 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। 12वीं कक्षा की छात्रा नाजिया शेख ने काटोल/नरखेड तालुका में विज्ञान शाखा में टॉप किया। स्कूल का साइंस एंड कॉमर्स का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। हाल ही में हिमाचल प्रदेश डॉजबॉल नेशनल टूर्नामेंट में चव्हाण ने महाराष्ट्र टीम की कप्तानी की और ओपन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। ——–
सर्वांगीण स्तर पर अव्वल आने वाले स्कूलों को विधायक पुरस्कार राशी से संम्मान योजना.
इस अवसरपर काटोल /नरखेड क्षेत्र के विधायक अनिल देशमुख ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री, माझी शाळा सुंदर शाळा’ अभियान जैसे ही तालुका में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए, प्रत्येक तहसील के लिये 5 लाख रुपयों के पुरस्कार हेतू अपने विधायक निधी से वार्षिक प्रावधान किया गया‌ है. यह घोषणा विधायक अनिल देशमुख द्वारा की गयी. ———–===–==
26कक्षा के छात्रों ने अध्यापन कार्य किए (स्वशासन)..
छात्रों के शिक्षण कौशल को विकसित करने के लिए, छात्र, शिक्षकों के छुट्टी के समय में कक्षा में नियमित पढाई के लिये , शनिवार को स्कूल में जरूरत के मुताबिक नई गतिविधि लागू की गई, , इसलिए 26 कक्षाओं में से 8वीं से 12वीं की कक्षाएं एक साथ ली गईं। इसके लिए माध्यमिक विभाग सुनील सोलव, जूनियर कालेज. रूपेश वादाफले, अनंत बुर्हान द्वारा योजना के तहत। स्वशासन आधारित शिक्षा का पाठ पढ़ाते हुए विधायक अनिल देशमुख / स्कूल संचालक मंडल /अभिभावकों/शिक्षकों के साथ सीधे कक्षाओं में पहुंचे तथा छात्रों द्वारा पढाये जाने के प्रक्रिया से विधायक भी प्रभावित हुऐ. सभी विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेश राठी, अध्यक्षता राज्य के पूर्व गृह मंत्री व विधायक अनिल देशमुख, सचिव डॉ. श्यामसुंदर लद्धड, पूर्व गट शिक्षा अधिकारी नरेश भोयर, थानेदार राजकुमार त्रिपाठी, पं स सदस्य अरुण उइके, प्राचार्य सुधीर बुटे, सीबीएसई प्राचार्य केदार पवार, उप प्राचार्य कैलास थुल, योगेश चौधरी, वरिष्ठ पर्यवेक्षक मनोज ढाले, अभिभावक समिति के जयंत वंजारी, हरिश्चंद्र देशमुख, भूते मैडम, पूर्व छात्र, अभिभावक आदि उपस्थित थे। इस समय काटोल पंचायत समिती के शिक्षा विभाग सेवावृत्त बीईओ नरेश भोयर, शि. वि .आ. राजू धावड़, पी टी भिंगारे, केंद्र प्रमुख नीलकंठ लोहकरे, रमेश गाढवे, कमलाकर भिंगारे का अभिनंदन किया गया. प्राचार्य सुधीर ने इस वर्ष संस्थान की ओर से मिले 11 लाख के पुरस्कार के साथ ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलता के बारे में बताया। कार्यक्रम के प्रास्ताविक में प्राचार्य सुधीर बुटे तथा सचीव डॉ श्याम सुन्दर लध्दड ने आशा व्यक्त की कि जूनियर कॉलेज में कौशल विकास आधारित शैक्षणिक कक्षाएं शुरू की जाएंगी। कार्यक्रम के पर्यवेक्षक हरीश राठी ने संचलन एवं आभार प्रदर्शन प्रिया धारपुरे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *