BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री डिफेंस मंत्रालय भारत सरकार नागपुर के जी.एम के हाथों सामाजिक कार्यकर्ता रतूड़ी सम्मानित

Summary

नागपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में श्री साई सेवा समिति द्वारा आयोजित नवरात्र रास गरबा महोत्सव के साथ ही श्री साई बाबा मंदिर के ५२ साल पूरे होने और श्री साई पुण्य तिथि के मौके पर कल विजयदशमी पर्व पर सामाजिक […]

नागपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में श्री साई सेवा समिति द्वारा आयोजित नवरात्र रास गरबा महोत्सव के साथ ही श्री साई बाबा मंदिर के ५२ साल पूरे होने और श्री साई पुण्य तिथि के मौके पर कल विजयदशमी पर्व पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरविंद कुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स राष्ट्र निर्माण की और दो कदम नारी शक्ति एक सम्मान पशु क्रूरता के ख़िलाफ़ जंग राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि को स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री डिफेंस मंत्रालय भारत सरकार नागपुर के जी.एम श्री ए.के मिश्रा और मंदिर के अध्यक्ष श्री सूरज ताजने जी के संयुक्त हाथों से दिया गया श्री अरविंद कुमार रतूड़ी जी को यह सम्मान उनके तीस सालों से निरंतर चले आ रहे निःशुल्क निस्वार्थ निर्भीक निष्पक्ष जनसेवा प्राणी सेवा और उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्यो जैसे कि राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण देहदान नेत्रदान रक्तदान स्वयं सपरिवार करने और दूसरे लोगो को प्रेरित करते हुए जनजागृति अभियान चलाने गौ माता गौवंश श्वान मूक प्राणियों की रक्षा उनके मौलिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता वृक्षारोपण अभियान चलाने देशभर में शिक्षा स्वास्थ्य के व्यवसाय बाजारीकरण को रोकने की मुहिम चलाने प्रकृति को संरक्षित करते हुए विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों को रोकने करोना काल में करोना मृतकों का अंतिम संस्कार दवा खाना भोजन जीवन आवश्यक सामग्री दान करने प्रर प्रांतीय लोगों को शासन प्रशासन संग मिलकर उनके राज्यों में भेजना आदि इंसानियत मानवता भरे कार्यो के लिए दिया गया रतूड़ी जी ने यह सम्मान ५२ साल पहले इस धार्मिक स्थल की नींव रखने वाले महान त्यागी व्यक्ति स्वर्गीय वंदनीय श्री ह.भ.प.ताजने बाबा महाराज को समर्पित किया यह कहते हुए कि बाबा के कठिन संघर्षो
जी तोड़ मेहनत के कारण ही आज युवा पीढ़ी में संस्कारों और धर्म की अलख जगी है राजनीतिक सामाजिक उधोग जगत रक्षा जगत के दिग्गजों के बीच यह गौरवशाली सम्मान मिलना मेरे लिए अविस्मरणीय और ऐतिहासिक महत्व है रतूड़ी जी के हाथों मंदिर समिति प्रांगण में आयोजित नवरात्र महोत्सव में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक सामाजिक धार्मिक आयोजनों की प्रतियोगिता के विजेताओं के पुरस्कार दिए गये इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संकेत गांधी उधोगपति तुली इंटरनेशनल के नवनीत सिंह तुली प्रिशा फाऊंडेशन के बाबा पाटिल उद्यमी मोरेश्वर डोनारकर अंकुश पाटिल सोना चांदी के सुप्रसिद्ध व्यापारी रोकड़े परिवार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *