उमरहट गाव में शराब की अवैध बिक्री व पैकारी के खेल पर पाबंदी लगाने ग्रामीण उतरे मैदान में

नागौद तहशील के गाव-गाव में अवैध शराब की बिक्री अंग्रेजी शराब की दुकान नागौद से की जा रही है।अंग्रेजी शराब की दुकान नागौद के प्रबंधक अंकित ओझा का नाम लगातार प्रकाश में आ रहा है।पूर्व में कुलगड़ी,रहिकवारा,सेमरी,बरेठिया,मउमरहट गाव के ग्रामीण शराब की अवैध विक्री व पैकारी का खेल बंद करवाने की आवाज उठा चुके है।
लेकिनन अभी तक पैकारी के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा उचित कदम उठाए गए है और न ही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगी है।जिस बात से नाराज उमरहतट गाव के सरपंच दिग्विजय सिंह,विष्णु प्रताप सिंह,पूर्व सरपंच शिवेंद्र सिंह,ललित नारायण,रामदयाल साहू,जवाहर लाल सामाजिक कार्यकर्ता रतन लाल शोनेलाल अग्निहोत्री के साथ ग्रामीण उतरे मैदान में और शराब की अवैध बिक्री व पैखारी के खेल के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है।साथ ही ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम अवैध रूप से शराब बेचने वालों को समझाइस दी है।
साथ ही अवैध रूप से पैकरी करने वालो को ग्रामीणों ने गाव में घुसने नही दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव-गाव में अवैध रूप से शराब की बिक्री होने से युवा बर्बाद हो रहे है।
इस बर्बादी को रोकने ग्रामीणों ने नागौद एसडीपी व जिला आबकारी अधिकारी से मांग की है।