उत्तराखंड सरकार द्वारा खुर्सापार ग्राम पंचायत के सरपंच सुधीर गोतमारे पुरस्कृत

उत्तराखंड सरकार द्वारा खुर्सापार ग्राम पंचायत के सरपंच सुधीर गोतमारे पुरस्कृत
===================
ग्राम स्वायत्तता तथा ग्राम स्वशासन ही महात्मा गांधी के सपनों का भारत है।
———————————–
सरपंच सुधीर गोतमारे
कोंढाली-संवाददाता
भारत की 70 प्रतिशत से अधिक जनता गावों में बसती है। ग्रामीणों ही से ग्राम सभा व ग्राम पंचायत अस्तित्व में आती है । प्राचीन काल से ही ग्रामीण विकास तथा न्याय व्यवस्था पंचायत आधारित रही है । भारत के इतिहास में वे ही शासन व्यवस्थाएँ सफल रहीं जिनकी पंचायत आधारित न्यायिक व्यवस्था अच्छी रही हैं। गांधी जी के सपनो के भारत का मूल भी ग्रामीण स्वशासन की सशक्तता ही था।
73 वे संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतीराज व्यवस्था को एक नया रूप देते हुए पंचायतों को संवैधानिक दर्ज़ा दिया गया । इससे पंचायतीराज संस्थाओं के माध्यम से आम ग्रामीण समुदायों के लिए भागीदारी का मार्ग खुल गया है ।
उत्तराखंड राज्य में पंचायतों के सशक्तिकरण हेतु आयोजित सरपंच संम्मेलन में जनभागीदारी ग्राम विकास के विषयों पर जानकारी दी, तथा आयोजकों द्वारा खुर्सापार ग्राम पंचायत द्वारा जनभागीदारी के कार्यों की ऑडियो क्लिप इस संम्मेलन मे उपस्थित सरपंच तथा केंद्र एवं उत्तराखंड के पंचायती राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गयी । केन्द्र सरकार के सहयोग एवं राज्य सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही इन लाभकारी योजनाओं के अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं । पंचायतीराज विभाग का प्रयास हैं कि गावों के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ मिल सके।
यह जानकारी भी सरपंच सुधीर गोतमारे द्वारा इस संम्मेलन मे दी गयी ।
खुर्सापार के सरपंच सुधीर गोतमारे संम्मानीत
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव – आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार 2022के लिये महाराष्ट्र राज्य के उपराधानी नागपुर जिले से काटोल तहसील के आदर्श ग्राम खुर्सापार ग्राम पंचायत को *जनभागीदारी से ग्राम विकास* के लिये खुर्सापार ग्राम पंचायत के सरपंच सुधीर गोतमारे को उत्तराखंड सरकार द्वारा 22तथा23अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर आत्म निर्भर भारत ग्राम सशक्तिकरण पुरस्कार 2022के लिये उत्तराखंड राज्य के पंचायती राज मंत्री–तथा राज्य के ग्रामविकास मुख्य सचीव द्वारा 24अप्रैल को संम्मानीत किया गया है ।
ज्ञात रहे कि इसके पुर्व 11अप्रैल को कर्णाटक के बंगलोर में आयोजित पंचायती राज तथा ग्राम विकास केआयोजन पर भी खुर्सापार ग्राम पंचायत के सरपंच सुधीर गोतमारे पुरस्कृत किये जा चुके हैं ।
इसके लिये राज्य,जिला, तहसील के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारीयों द्वारा बधाईयाँ दी गयी है ।