हेडलाइन

उज्वल राष्ट्र निर्माण के लिये शत प्रतिशत मतदान जरूरी प्राचार्य गणेशराव सेंम्बेकर

Summary

उज्वल राष्ट्र निर्माण के लिये शत प्रतिशत मतदान जरूरी प्राचार्य गणेशराव सेंम्बेकर कोंढाली -संवाददाता-दुर्गाप्रसाद पांडे 25 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य देश में चुनावों में मतदान करने के लिए लोगों […]

उज्वल राष्ट्र निर्माण के लिये शत प्रतिशत मतदान जरूरी

प्राचार्य गणेशराव सेंम्बेकर

कोंढाली -संवाददाता-दुर्गाप्रसाद पांडे

25 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य देश में चुनावों में मतदान करने के लिए लोगों को बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

यह जानकारी प्राचार्य गणेशराव शेंबेकर द्वारा राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर जानकारी दी।रष्ट्रीय मतदान दिवस पर यहां के लाखोटीया भुतडा हायस्कूल तथा कनिष्ठ महाविद्यालय में प्राचार्य गणेशराव सेंम्बेकर की अध्यक्षता में उपप्रधानाचार्य शालिनीताई इंगले, जेष्ठ पर्यवेक्षक सुधीर बुटे, डाॅ निरंजन अंजनकर, विभाग प्रमुख कैलास थूल, संजय आगरकर, संगीता देशमुख, के प्रमुखता में राष्ट्रीय मतदान दिवस का आयोजन कर देश भावी मतदातओं को मतदान का महत्व समझाया गया तथा इस अवसर पर संस्कृती धर्में, प्राची दार्वेकर, द्वारा देश के उज्वल भविष्य तथा राष्ट्र निर्माण केलिये शत प्रतिशत मतदान की आवश्यकता पर जानकारी दी।साथ ही रंगोली के माध्यम से मतदान का महत्व, साथ ही राष्ट्रीय मतदान दिवस बेहतर चुनाव प्रक्रिया पर निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया था ।मयुरी ठवले तथा रेणूका कलसे का अच्छा प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम हरिश राठी, अमोल काले, विनायक शेलके ने आयोजन मे सहयोग किया। संचलन हरिश राठी तथा आभार सुधीर बुटे द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *