उचेहरा- बारिश में कच्चा मकान ढहा बाल बाल बचे परिजन।
उचेहरा- बारिश में कच्चा मकान ढहा बाल बाल बचे परिजन।
उचेहरा वार्ड क्रमांक 11 के रहवासी कैदीलाल केवट पिता कंधीलाल केवट का मकान तेज बारिश होने के कारण कच्चा मकान गिर गया।बरसात की तेज बारिश से कच्ची दिवारे कमजोर हो गई थी। मकान मालिक को पता था कि मकान कब गिर जाये इसका कोई ठिकाना नहीं। इसी का अंदेशा होने के कारण परिवार का कोई भी व्यक्ति वहाँ नही रहा।
किन्तु वहाँ रखे हुए समान का काफी नुकसान हुआ है।
नवनिर्वाचित पार्षद सुरेश प्रसाद यादव ने मौके में जाकर जायजा लिया तथा प्रसासन से गरीब परिवार की मदद करने का आश्वासन दिया।