महाराष्ट्र हेडलाइन

आशा कार्यकर्ताओं का आज (15जुनको) एक दिवसीय लाक्षणिक संप महाराष्ट्र राज्य आरोग्य विभाग आशा-गट प्रवर्तकों द्वारा एक दिवसीय लाक्षणिक संप आरोग्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Summary

संवाददाता कोंढाली 14जून को दोपहर तिन बजे कोंढाळी प्राथमिक आरोग्य केंद्र के तहत सेवा देनेवाली महाराष्ट्र राज्य आरोग्य विभाग के कोंढाली केआशा-गट प्रवर्तकों द्वारा आज15जुन को एक दिवसीय लाक्षणिक संप तथा कोविड संक्रमण के प्रतिबंधात्म कार्यों पर बहिष्कार करने का […]

संवाददाता कोंढाली
14जून को दोपहर तिन बजे कोंढाळी प्राथमिक आरोग्य केंद्र के तहत सेवा देनेवाली महाराष्ट्र राज्य आरोग्य विभाग के कोंढाली केआशा-गट प्रवर्तकों द्वारा आज15जुन को एक दिवसीय लाक्षणिक संप तथा कोविड संक्रमण के प्रतिबंधात्म कार्यों पर बहिष्कार करने का ज्ञापन जि प सदस्य सलिल देशमुख के उपस्थिती में कोंढाली केआशा सेविकाओं द्वारा विवीध मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन देने के अवरस पर शारदा झाडे, माला चोपडे, मालती श्रीरामे,ज्योती भोंगले, मिना ढोले, वर्षा दुपारे, छाया सोनवणे सहीत सभी आशा कार्यकर्ते के उपस्थिती में एक दिवसीय लाक्षणिक संप का ज्ञापन कोंढाली प्रा आ केंद्र के मेडिकल आॅफिसर जयश्री को सौंपा,इस अवरस पर जि प सदस्य सलिल देशमुख तथा कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे संजय राऊत तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *