आशावर्करो ने मुख्यमंत्री के साथ की बातचित प्राथमिक आरोग्य केंद्र गोबारवाही व नाकाडोंगरी मे हुइ विडिओ कॉन्फरन्सिंग
कोरोना महामारी के संकट मे ग्रामीण भागो मे आशा वरकर और गट प्रवर्तक द्वारा स्वास्थ सेवा पहुचाने का कार्य हो रहा है इस संदर्भ मे मुख्यमंत्री श्री उद्दव ठाकरे ने हाल मे राज्य के सभी आशा वर्करो से विडिओ कॉन्फ्राँसिन्ग के जरिये संवाद साधा और उनके कार्य की प्रशंसा की तुमसर तहसील के प्राथमिक आरोग्य केंद्र गोबरवाहि और नाकाडोंगरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र के माध्यम् से यहां पर आशा वर्कर के लिये गट प्रवर्तक व प्राथमिक आरोग्य केंद्र गोबरवाही के वैध्यकीय अधिकारी डॉ. पाटील ने व्हिडिओ कॉन्फरन्सींग सुविधा उपलब्ध की। और गोबरवाही ,नाकाडोंगरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र के परिसर के आशा वर्कर और गट प्रवर्तको ने उपस्थित रही और मुख्यमंत्री से संवाद साधा । राज्य के सभी आशा वर्कर और गट प्रवर्तको ने सराहनीय कार्य करणे के बाद कम मानधन पर काम कर रहे है व कोरोना कालावधी मे भी अपने जान की पारवा न करते आशा व गट प्रवर्तक काम कर रहे है ।यह मानधान बढ़ाने और अन्य लंबित समस्याओ लेकर काम बंद कर हडताळ करणे की चेतावणी शासन को दी थी ।जिसके चलते मुख्यमंत्री ठाकरे ने इसे गंभीरता से लेकर ऑनलाईन चर्चा की । और उनकी लंबित समस्या सीघ्र सुलझाने का आस्वासन दीया व शासन ने आशा वर्कर व गट प्रवर्तक को permanent नियुक्ती की जाये ।ऐसी हमारी मांग है ।
