आर बी व्यास महाविद्यालय में सायबर क्राईम विषय पर अजित कदम ने किया मार्गदर्शन

आर बी व्यास महाविद्यालय में सायबर क्राईम विषय पर अजित कदम ने किया मार्गदर्शन
संवाददाता -कोंढाली
कोंढाली पुलीस स्टेशन के सहायक पुलीस निरिक्षक अजीत कदम द्वारा यहां के आर बी व्यास कला-वाणिज्य महाविद्याय में बुधवार 16मार्च के सुबह 10-30बजे सायबर अपराध के विषय पर जानकारी जानकारी दी।सायबर अपराध के विषय पर जानकारी देते समय सहायक पुलीस निरिक्षक अजीत कदम द्वारा बताया गया की आज कल इंटरनेटवर सेवा के तहत अधिकांस करोबार हो रहा है । इसी मौके का फायदा सायबर अपराधी उठाते है। इस में फर्जी प्रोफाईल, खाते, नकली एप्स्, बनाकर ग्राहकों के खाते से सायबर अपराधी फायदा उठाते है।इसके लिये ग्राहकों ने तथा छात्रों ने भी फर्जी काॅल एवं वेबसाईटे से दुर ही रहना चाहिये ।साथ ही मुफ्त या अल्पदरों में खरिद फरोख्त जैसे आकर्षक विज्ञापनों के जाल में फसना नही चाहीये. यह जानकारी महाविद्यालय के सभागार में हुई ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एच लाडके के प्रमुखता में महाविद्यालय के प्रा.डाॅ. प्रज्ञासा उपाध्यय ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रमुख प्रा.डाॅ.आर जी खरडे तथा प्राचार्य डाक्टर एच लाडके द्वारा भी इस विषय पर जानकारी दी।महाविद्यालयीन छात्रा तृप्ती घवघवे, तथा भारती धारपुरे द्वारा संचलन तथा जिनकी कालबांडे द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।