*आर बी व्यास महाविद्यालय के प्राचार्य रमेशराव रघटाटे की स्नेहल विदाई*
संवाददाता-कोंढाली
यहां के स्व.राजेंद्रसिंह उर्फ बाबा व्यास कला वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य रमेशराव रघटाटे 28फरवरी को सेवानिवृत्त हुये. उनके सेवानिवृत्ती पर स्नेहल विदाई की गयी.
इस अवसर पर संत गुलाब बाबा शिक्षण संस्था कोंढाली द्वारा संचालीत आर बी व्यास कला वाणिज्य महाविद्यालय के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह व्यास के अध्यक्षता में महाविद्यालय की व्यवस्थापन समिती के सदस्य दिलीप जाऊलकर स्वप्निल व्यास, डि आर पांडे, अभिजीत चव्हाण के साथ साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा शिक्षणेतर कर्मचारीयों के उपस्थित में प्राचार्य के सेवानिवृत्ती पर स्नेहल विदाई दी गयी.
प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के प्रगती के लिये विगत 17वर्षोंवर्ष मे किये गये कार्यों पर संस्था अध्यक्ष तथा व्यवस्थापन समिती सदस्यों ने प्राचार्य रमेशराव रघटाटे का आभार व्यक्त किये.
इस अवसर पर प्रा डाॅ हरिदास लाडके, प्रा डाॅ राजू अंम्बाडकर, डाॅ राजू खरडे, प्रा डाॅ महेंद्र सिंह राठोड, प्रा डाॅ गोपिचंद कठाणे, प्रा डाॅ लोमेश्वर घागरे, डाॅ प्रा. प्रज्ञासा उपाध्याय, प्रा डा विजय भोसे, विजय सिंह परिहार,महेश गोडबोले, गजानन दार्व्हेकर, रमेश पांडे, प्रेमराज परतेती, अनिल राठोड, विनोद- काकडे
भी इस अवसर उपस्थित थे.