आदिवासी क्षेत्र विकास से वंचित- सडक-शिक्षा क्षेत्र प्रभावीत खापा-नांदोरा जोड सडक मार्ग पर गढ्ढों का राज आदिवासी आंचल के सड़क मार्ग दुर्लक्षित लोक निर्माण अधिकारीयों कि दुर्लक्षता (ग्राम पंचायत -जिला परिषद से लेकर महामहीम राष्ट्रपती तक आदिवासीमुल के फिर आदिवासीयों के सर्वांगीण विकास योजना आदिवासीयों से कोसो दुर
संवाददाता-कोंढाली
कोंढाली- काटोल राज्य राजमार्ग संख्या 247के मार्ग को शत -प्रतिशत आदिवासी ग्राम खापा को जोडने वाली सडक मार्ग पर जगह जगह पर गढ्ढों पड गये है.इस मार्ग राहगीर को पैदल चलना दुभर हो गया है. वहीं वाहन चालक अपने अपने वाहनों को चलापाना बहुतही कठिन कार्य हो गया है.इसी मार्ग पर माध्यमिक तथा प्राथमिक स्कूलें है.स्कूल 🚌बस के वाहन चालकों को अपने स्कूली बसों को अत्यंत धीमी गती से चलाने मे मजबूर बताये जाते है. वही किमानों तथा स्थानिय ग्रामीणों को भी कठिनाईयों को झेलना पडता है. यह जानकारी नांदोरा-खापा के सरपंच कांचन सलाम ने दी है. साथ ही खापा- नांदोरा आदिवासी ग्राम को जोडने वाली सडक मार्ग को दुरूस्त करने के लिये लोक निर्माण विभाग को अनेक ज्ञापन दिये फिर भी आदिवासी ग्राम को लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्लक्षित रखा जा रहा है.
इस राज्य राज मार्ग पर बडे बडे गढ्ढों की दुरुस्ती के लिये काटोल उपविभाग लोक निर्माण (स्टेट तथा जि प) विभाग के अधिकारी कभी भी इस 100%आदिवासी ग्राम के इस मार्ग का दुरुस्ती निर्माण देखभाल के जिम्मेवारी नाही नभा रहे. यह बात सरपंच कांचन सलाम द्वारा बताया कि खापा शत प्रतिशत आदिवासी ग्राम होने पर भी इस मार्ग के बड़े बड़े गढ्ढों को दुरूस्ती के लिये काट़ोल उपविभाग आंख बंद बैठे हैं.
*पांधन सडक निर्माण की मांग*
खापा नांदोरा गांव के किसानों अपने अपने खेतों में पहू़ंचनेके लिये राज्य सरकार द्वारा किसानों के खेतों में पहू़ंचनेके लिये मातोश्री पांधन मार्ग निर्माण योजना के साथ ही आदिवासी क्षेत्र के किसानों के माडा-मिनि माडा गांव के किसानों के विकास कार्यों को प्राथमिकता देना चाहीये फिर भी आदिवासीयों को उपेक्षित ही रखा जा रहा है. नांदोरा खापा सरपंच कांचन सलाम,नागपूर जिला परिषद के पुर्व जिला परिषद सदस्य रामदास मरकाम, बिहागोंदी के सरपंच ज्योत्स्ना मरकाम, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे आदि ने भी कोंढाली क्षेत्र के आदिवासी बाहूल क्षेत्रों के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग की गयी है.
पुल पर सुरक्षा दिवार(कठडा)बनाने कि मांग
कोंढाली-काटोल राज्य राज मार्ग पर कोंढाली से एक कि मी दुरी के बहिरम बाबा देवस्थान के सामने से बहने नदी पर पुल निर्माण किया गया, पर इस पुलीया पर यातायात करने वाले वाहन चालक तथा खापा के पास के जि प स्कूल तथा अरविंद इंडो पब्लिक हायस्कूल के छात्रों के तथा बहिरम बाबा देवस्थान में प्रतिदिन सैकडो भाविक (भक् गण)मंदिर में पुजा करने जाते है, इन सभी के सुरक्षा हेतू यहा के पुलीया पर सुरक्षा के लिये सुरक्षारक्षक दिवार (कठडे)बनाने के लिये भी सरपंच कांचन सलाम, उत्तम राव गिरडकर, रमेशराव गिरडकर,गजानन शेंडे, वैभव लाड, राजदिप व्यास,आयुष्यमान पांडे,अंकित पालीवाल, द्वारा लोक निर्माण विभाग,तथा पं स
सभापती संजय डांगोरे से मांग की है.
*कोंढाली क्षेत्र के मार्ग दुरुस्ती तथा पुलीया निर्माण की मांग*
कोंढाली क्षेत्र के- रस्ते -पुल,बांधकाम, रस्ते दुरूस्ती बजेट के लिये
सडक दुरुस्ती के लिये प्रस्तावित करने की मांग
1)धोतीवाडा-खापा,
2)कोंढाली-मासोद-कामठी-धोतीवाडा
3)धामनगाव -खैरी मार्ग व पुल नवीन बांधकाम
4)चिखली-नागाझरी गाव हद्द.
5)कोंढाली(आश्रम मार्ग ते) से केळापुर,
06)तरोडा-जामगढ,
7)हायवे ते जामगढ,
8)चिचोली-चंदनपरडी -पुलीया के साथ,
9)काटोल- कोंढाली मार्ग के बहीरमबाबा के सामने कि नदी के पुलपर सुरक्षा रैलिंग,(सिमेंट/लोखंडी)
10)खापा सोनार-काटोल रोड(बहीरमबाबा मंदिर जवळील
11) पुसागोंदी-घुबडी मार्ग.
12)मासोद – श्री क्षेत्र रामगढ सडक निर्माण तथा नदीपर पुल. आदी की मांग स्थानिय जनप्रतिनीधीयों द्वारा की गयी है.