BREAKING NEWS:
नागपुर महाराष्ट्र हेडलाइन

आदिवासी कन्या आश्रम हायस्कूल शाला प्रवेशोत्सव राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाती आयोग सदस्य द्वारा ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

Summary

संवाददाता -कोंढाली -दुर्गाप्रसाद पांडे एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प नागपूर के तहत शासकीय माध्यमिक जिले में ३०जून को कन्या माध्यमिक कन्या आश्रम स्कुल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया। इस अवसर राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाती आयोग के पुर्व सदस्य तथा उपराजधानी […]

संवाददाता -कोंढाली -दुर्गाप्रसाद पांडे
एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प नागपूर के तहत शासकीय माध्यमिक जिले में ३०जून को कन्या माध्यमिक कन्या आश्रम स्कुल में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया। इस अवसर राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाती आयोग के पुर्व सदस्य तथा उपराजधानी नागपूर महानगरपालिका की पूर्व महापौर मायाताई चिंतामणी इवनाते हरदोली गणेशपुर के सरपंच नरेश नागपूरे, ज्येष्ठ नागरिक दुर्गा प्रसाद पांडे, शिक्षण विस्तार अधिकारी रोहिणी ठाकरे, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण वंजारी‌ द्वारा ३० जून से शुरू हो रहें नए शिक्षा सत्र और शाला प्रवेशोत्सव के पावन अवसर पर सभी छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को गुलाबपुष्प देकर स्वागत कर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। पुर्व महापौर मायाताई इवनाते ने आशा व्यक्त की है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ, शाला प्रवेशोत्सव को सार्थक बनाते हुए नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य में पूरे समर्पण के साथ जुट जाएंगे। आप और हम सब मिलकर आदिवासीयों के बालक‌ बालिकाओं‌‌ के उज्वल भविष्य के लिये संपूर्ण शिक्षित तथा समृद्ध राज्य बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। पिछले वर्ष इसी कन्या आश्रम स्कुल में ६७छात्राऐं थी इस वर्ष प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों के प्रयासों से १३६छात्राओंका दाखीला बताया गया है, यह एक सकारात्मक सोच का फल है.

माध्यमिक कन्या आश्रम स्कुल स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाकर नन्हें-मुन्ने बच्चों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। मायाताई इवनाते ने सभी जनप्रतिनिधियों और आमजनों से अनुरोध किया है केंद्र तथा राज्य सरकार द्वाराआदिवासीयों के लिये तथा उनके बालक बालिकांओं के शिक्षा के लिये आश्रम सश में जाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और समय-समय में स्कूल जाकर शिक्षकों के साथ शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने में लगातार सहयोग करेने का आवाहन किया।

इस वर्ष स्कूल खुलते ही बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, तथा स्कूल उपयोगी साहित्य अतिथीयों द्वारा वितरीत किये गये. साथ ही मेघावी छात्राओं का गुणगौरव कर स्वागत किया गया । नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही हमें शिक्षा की गुणवत्ता शिक्षा के प्रति जन-जन का लगाव बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। हमारा यह संकल्प है कि प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए सभी व्यवस्थाएं स्कूल खुलने के पहले दिन से ही सुनिश्चित हों। यह जानकारी सरपंच नरेश नागपूरे द्वारा दी गयी.
यहाँ के कन्या माध्यमिक आश्रम स्कुल में आगामी वर्ष हे कक्षा ११वी विज्ञान की कक्षा शुरू करने का आदिवासी विकास प्रकल्प नागपूर का मनोदय है. यह जानकारी प्रधानाचार्य फकिराजी सलामे द्वारा अपने प्रास्ताविक में बताया. इस अवसर पर हरदोली, गणेशपूर शेकापुर के पूर्व सरपंच, पुलीस पटेल, ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ छात्राओं के अभिभावकों तथा कन्या आश्रम स्कुल स्कूल के लिये नियुक्त सभी शिक्षक, अधिक्षक, तथा पुर्व एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों की भी उपस्थिती थी,.
इस अवसर पर पुर्व महापौर तथा अतिथी गणो द्वारा पौधे रोपण किऐ गये.
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका व्ही बी सुपारे तथा आभार विवेक जिचकार द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *