आत्मविश्वास तथा प्रबल इच्छा शक्ती सुंदरकांड से प्राप्त होती है
आत्मविश्वास तथा प्रबल इच्छा शक्ती सुंदरकांड से प्राप्त होती है
मां-अल्काश्री
कोंढाली- संवाददाता दुर्गाप्रसाद पांडे
मनुष्य को जीवन में सफल बनने के लिये आत्मविश्वास होना बहूतही जरूरी है।साथही आत्मविश्वास के लिये मनोवैज्ञानिक दृष्टीकोण तथा प्रबल इच्छा शक्ती होना बहूत ही जरूरी होता है।इसके लिये रामायण के श्रीरामचरित मानस के सुंदरकांड के पाठ के प्रवचन के अवसर पर सुंदर कांड के पठण के साथ इसे आचरण में लाने से आत्मविश्वास तथा इच्छा शक्ती से मानसिकता प्रबल होती है ।यह उद्गार मां अल्का देवी के वाणी से 06मार्च को कोंढाली समिपस्थ दुधाला स्थित अत्यधुनिक सुविधाओं से युक्त लाखोटीया सभागार में आयोजीत सुंदरकांड के पाठ पर आयोजीत प्रवचन के अवसर उपस्थित भाविकों (भक्त-जनों)के समक्ष प्रवचन के अवसर पर प्रस्तुत किये।आगे बताया की यह आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला सुंदरकांड हैं।,सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती हैं, किसी भी कार्य को पूूर्ण करने के लिए आत्मविश्वास मिलता है.।