हेडलाइन

आकोला से जबलपुर जा रही कार कोंढाली के पास दुर्घटना ग्रस्त

Summary

आकोला से जबलपुर जा रही कार कोंढाली के पास दुर्घटना ग्रस्त कार में सवार एक ही परिवार के तिनो की घटना स्थल पर ही मृत्यू कार के टायर फटने से हुई भयावह दुर्घटना कोंढाली-संवाददाता नागपुर-अमरावती-मुंबई राज मार् संख्या 06 पर […]

आकोला से जबलपुर जा रही कार कोंढाली के पास दुर्घटना ग्रस्त

कार में सवार एक ही परिवार के तिनो की घटना स्थल पर ही मृत्यू

कार के टायर फटने से हुई भयावह दुर्घटना

कोंढाली-संवाददाता

नागपुर-अमरावती-मुंबई राज मार् संख्या 06 पर कोंढाली के समिपस्थ निर्मल सुत गीरणी(मिल)के सामने 12फरवरी के दोपहर 12-20के दरमियान आकोला से जबलपुर जा रही कार क्र- एम पी20-सी एच-3041 वाहन के सामने का टायर फटने से वाहन चालक का नियंत्रण बिगडने से तेज गती से आ रही कार रोड डिवायडर से दुसरे लेन पर फेंकी गयी।जिस में कार में सवार तिन दो पुरूष एक महीला की घटना स्थल पर ही मृत्यू हुई। वहीं वाहन चालक महीला को गंभिर घायल अवस्था में एम्ब्यूंलेस द्वारा नागपुर के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्चणा संदिप अग्रवाल, अनुप विनोद गुप्ता, रेनुका अनूप गुप्ता, तथा अक्षद अनूप गुप्ता अकोला से जबलपुर की ओर जा रहे थे। जिसमें अनूप गुप्ता, रेनूका गुप्ता तथा अक्षद अनूप गुप्ता तिनो जबलपुर निवासी तथा अर्चना संदिप जयसवाल यह ग्वालियर निवासी कार चला रही थी।कार नागपुर जिले के कोंढाली थाना क्षेत्र के खुर्सापार कोंढाळी के बीच स्थित निर्मल सुत गीरणी के पास वाहन क्र एम पी -20सी एच-3041का सामने का टायर फटा ।इसकी वजह से तेज गती से आ रही कार रोड डिवायडर से टकराई, तथा अनियंत्रित कार रोड डिवायडर के विरूद्ध दिशा में (अमरावती के ओर जाने वाले लेन में) तिन चारा पलटी मारकर फेंकी गयी। यह दुर्घटना इतनी भयावह थी की, कार मे बैठे गुप्ता परिवार के अनुप गुप्ता, रेनुका गुप्ता तथा अक्षद गुप्ता तिनो एक ही परिवार के तिनो के सर की खोपडी फटकर भेजे के टूकडे टुकडों कार में तथा कार के बाहर सडक पर फैल गये थे।इस घटना की जानकारी एटो चालक रमजान पठान ने पुलीस को सुचना दी।घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले तथा राजमार्ग सुरक्षा सहायता पुलीस के पी एस आय गणेश भोयर अपने अपने स्टाप के साथ त्वरित घटना स्थल पहूंचे ।तथा गंभीर घायल अर्चना संदिप अग्रवाल को एम्ब्यूंलेस से नागपुर रेफर किया गया।इस दुर्घटना के चलते एक लाईन का ट्रफीक जाम हो गया था ।जिसे पुलीस द्वारा सुचारू किया गया। इस भयावह दुर्घटना में अत्यंत गंभीर अवस्था मृतक अनुप गुप्ता, रेनूका गुप्ता,तथा अक्षद गुप्ता को स्थिनीय युवक सुभाष शेंदरे, प्रज्वल धोटे, हेमराज पैठे, गोपाल चापल के सहयोग से तिनों मृतकों को कार निकाल कर शवविच्छेदन के लिये काटोल ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही काटोल के उपविभागीय पुलीस अधिकारी नागेश जाधव, राजमार्ग सुरक्षा सहायता के उपविभागीय पुलीस अधिकारी संजय पांडे, प्रभारी ए पी आय शरद मेश्राम, ए एस आय सुनिल बनसोड, मंगेश धारपुरे ,रवी बांबल,सुखदेव धुळ धुळे गौरव मोकळे, किशीर लोही,द्वारा घटना स्थल से दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कोंढाली थाने में लाया गया . कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले द्वारा वाहन चालक के खिलाफ गुन्हा दाखील कर आगे की जांच कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *