*अवैध महूआ शराब निर्माती अड्डे पर कोंढाली पुलीस का छापा* *83हजार का मालजप्त* *वर्धा जिले मे बेचते है अवैध शराब*
संवाददाता- कोंढाली
कोविड 19के सुपस्प्रेड के चलते नागपुर जिले के नागपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में जारी लाकडाऊन तथा ग्रामिण आंचल मे भी कोविड 19के सुपस्प्रेड .की चैन ब्रेक करने के लिये कुछ प्रतिबंधात्म उपायों के चलते ग्रामिण आंचल में अब अवैध शराब(महूआ) निर्माताओं को पौबारह हो गयी है.
वहीं शासकिय शराब के दुकानों को लगे निर्बंधों के चलते अवैध शराब बिक्रओं की बढा सी आ गयी है. शनिवार तथा रविवार के दिन ग्रामिण आंचल में अवैध बिक्री जोरो पर होने की जानकारी मिली है. जिसमें कोंढाली पुलीस द्वारा
16मार्च को दोपहर 3 बजे नागपुर वर्धा जिले के सीमा पर बसे धोतीवाडा क्षैत्र के धने जंगल मे छापा मारकर महुये की शराब निकालते आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर 50 लिटर महुआ शराब,तीन ड्रम 600लिटर महुआ सडवा सहित कुल 81 हजार का माल जब्त किया.
कोंढाली के थानेदार विश्वास फुल्लरवार के मार्गदर्शन मे हे.कॉ बाबुलाल राठोड,पुलिस नायक रणजीत जाधव,कानिफ जाधव,पन्नालाल बटाऊवाले, माधव गुट्टे,राजेश वासनकर निजी वाहन से घोतीवाडा पहुंचे आज दिनांक 16 मार्च को दोपहर 3 बजे वाहन दूर खडा कर छुपते छुपते घोतीवाडा गांव के विक्की बाबाराव ढोके के खेत मे पहुंचे.खेत मे लोहे के टिन की झोपडी मे भट्टी पर महुये की शराब निकाली जारही थी पुलीस ने आरोपी खेत मालिक विक्की बाबाराव ढोके 35 मु.घोतीवाडा को गिरफ्तार कर 50 लिटर महुये की ताजी शराब 3 ड्रमो मे भरा 600 लिटर महुआ सडवा तथा हाथभट्टी का साहित्य कुल 81हजार का माल जब्त किया.कोंढाली पुलिस जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली थाना क्षेत्र में धोतीवाडा ग्राम अवैध शाराब निर्मिती तथा यहां से यह शराब वर्धा जिले तथा समिपस्थ गांव में बिक्री किये जाने के लिये कुख्यात है. धोतीवाडा गांव के समीप अवैध शराब निर्माताओं की जानकारी मिलते ही कोंढाली पुलीस द्वारा छापामार कार्यवाही की गयी है.
इस प्रकार चाकडोह के होटल किराना तथा पान ठेलों पर तथा सिरमी, सायखोड, विकास नगर शनिचरा में भी अवैध शराब बिक्री होने की शिकायते प्राप्त हुई है.