अब आठ भाषाओं में इंजीनियरिंग:-
नई दिल्ली (ईएमएस) :- ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने एकेडमिक ईयर 2020 21 से कॉलेजों से समेत हिंदीआज छत्रिय भारतीय भाषा में इंजीनियरिंग डिग्री कराने का फैसला किया है आप स्टूडेंट को मराठी बंगाली तेलुगू तमिल गुजराती कन्नड़ और मलयालम में डिग्री करने का मौका मिलेगा यह पहल ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र के लिए शुरू की है दरअसल अभी तक कई मेधावी छात्र इंग्लिश के डर से इंजीनियरिंग जैसे कौन कोर्सेज में एडमिशन लेने से कतराते थे।