अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न—-
लालबर्रा::: स्थानीय महाविद्यालय में गुरुवार दोपहर 12:00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बालाघाट इकाई लालबर्रा के द्वारा सामान्य छात्र परिचर्चा बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रुप से सिवनी विभाग संगठन मंत्री देवी से प्रांत सह मंत्री विभाग संयोजक शिवनी आदित्य बर मया जिला संयोजक बालाघाट सुमित भगत प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिवम द्वारे एवं लालबर्रा इकाई के पूर्व कार्यकर्ता प्रशन अवधिया कपिल अवधिया पंडित शुभम तिवारी पंडित अंकुश तिवारी नवीन विशेष शुभम चौहान रितिक ने अभिषेक व अन्य की मौजूदगी में समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
सीमा सोनेकर
न्यूज़ रिपोर्टर
जिला बालाघाट
मध्यप्रदेश