अंबाझरी स्थित डॉ आंबडेकर सांस्कृतिक भवन,दूबारा बनया जाये अन्यथा तीव्र आंदोलन की दी चेतावणी नागपूर डा.आंबेडकर सांस्कृतिक भवन बचाव कृती समिती अंबाझरी

उद्यान,नागपूर की ओर से आज दिनांक १७/०६/२०२२ को अंबाझरी उद्यान नागपूर स्थित डा.आंबेडकर सांस्कृतिक सभागृह को तोडने के विरोध मे मुख्यमंत्री श्री उद्धव जी ठाकरे के नाम का निवेदन विभागीय आयुक्त कार्यालय मे निवेदन दिया ! तथा जिल्हाधिकारी,श्री रवींद्र ठाकरे,म.न.पा.उपायुक्त श्रीराम जोशी,महापौर श्री दयाशंकर तिवारी,म.न.पा. विरोधी पक्ष नेता श्री ताना जी वनवे,धरमपेठ झोन क्र.२ के सहायक आयुक्त श्री प्रकाश जी वराडे को निवेदन सौंपकर विरोध प्रकट किया निवेदन मे मांग की गई की सन१९६२ मे डा.बाबा साहेब आंबेडकर के सनमान मे अंबाझरी उद्यान स्थित सांस्कृतिक सभागृह का निर्माण महानगर पालिका ने किया था दिनांक ७/६/२०२१ को बिना किसी को सूचना के भवन को ध्वस्त कर दिया गया जिसके विरोध मे निवेदन देकर पुनः निर्माण करने व दोषीवो पर कड्क कार्यवाही करने की मांग की गई अन्यथा ऐसा नही होने पर तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी दी गई!
इस अवसर पर माजी नगरसेवक मुकुंदा जी उईके,विलास भालेकर,गीता ताई काळे,राजेश उघाडे,शत्रुघ्न महतो,सुमित भालेकर,धनराज धारकर,सुधीर वासे,वैभव कांबळे,धर्मपाल आवळे,आदि उपस्थित थे!