72वे गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर
72वे गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए आप सभी के स्नेह और अतुल्य योगदान के लिये समस्त आगंतुक कविगणों,एवं सह संयोजक गणों का हृदय से आभार एवं बधाई💐💐।
॥संयोजक॥
श्री मती मनोरमा लक्ष्मण कुमार
अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मैनपुरी
अगम प्रताप चौहान
जिला मैंनपुरी उत्तर प्रदेश