राष्ट्रीय बजरंग दल विदर्भ प्रान्त अध्यक्ष द्वारा बुटिबोरी नवनियुक्त पोलिस निरीक्षक का स्वागत..

नागपुर : ७ – अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल विदर्भ प्रान्त अध्यक्ष श्री. अनूपजी जयसवाल इनके नागपुर दौरे में बुटिबोरी क्षेत्र के नवनियुक्त पोलिस निरीक्षक श्री.ओमप्रकाश कोटाते इनका स्वागत राष्ट्रीय बजरंग दल के विदर्भ प्रान्त के अध्यक्ष श्री.अनूपजी जयसवाल इनके हस्ते किया गया.तथा संघटन के बारे में विविध मुद्दों पर चर्चा भी की गई.
उस समय अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिल्हाध्यक्ष वैभवजी कपूर,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सहमंत्री प्रसादजी काठीकर,राष्ट्रीय बजरंग दल जिल्हाध्यक्ष यजेन्द्रसिंग ठाकुर,वर्धा के जिलाध्यक्ष श्री.स्वप्निलजी ठाकरे,वैभवजी, निलेशजी व्यास,गोपालजी,हेमंतजी,और बुटिबोरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे…
प्रसाद काठीकर
सहमंत्री, नागपुर
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद