भारतीय सेना पदस्थ शुभम रहांगडाले जी वीरगति को प्राप्त
बालाघाट जिल्हा वार्ता:- दुखद जानकारी प्राप्त हुई ।हमारे वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर अरंडी के निवासी विनोद रहांगडाले जी के सुपुत्र शुभम रंग डाले जी जो कि पंजाब के जालंधर में भारतीय सेना पदस्थ थे ज्ञात जानकारी के अनुसार शुभम रहांगडाले जी देश की सुरक्षा में पेट्रोलिंग के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए युवा शहीद शुभम जी की शहादत को हम शत शत नमन करते हैं आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस दुखद घड़ी में हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ ईश्वर आप सभी को संबल प्रदान करें ओम शांति।
पोलिस योद्धा न्यूज नेटवर्क की तरफ से श्रद्धाजंलि।
सीमा सोने कर
महिला न्यूज रिपोर्टर
बालाघाट