*बहुतेसे बिमारी का इलाज रमेश हकिम के पास*
*पोलीस योध्दा न्युज नेटवर्क स्पेशल रिपोर्ट:-महाराष्ट्र कि आखरी सिमा पर बसा हुआ नाकाडोंगरी ग्राम है।यह महाराष्ट्र के भंडारा जिले कि तुमसर तहसील पर बावनथडी नदी के समीप दो किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
पुरातनकाल से एक ढिमर समाज मे कॅंन्सर और अन्य बिमारी का इलाज तिन पीढ़ी से गांव के बाहर एक ढिमर समाज का परीवार कराता है।
पहले हकिम के दादाजी मंगरु फिर पिताजी हरी ढिमर और अब उनके नाती रमेश उके कर रहे हैं।
उनके पास कॅंन्सर, पथरी,मुरयाद,वाई-वात,लकवा,लेडीज के पिरीयड न आना ऐसी बहुतसी बिमारीओका इलाज ईनके यहा होता है।
उनके पास मुंबई,पुना, नागपुर,ईंदोंर, भोपाल, बालाघाट के मरिज आते हैं और ठीक होके चले जाते हैं, उनकी फिस भी नगन्न है।
उनका संपर्क क्रंमाक:-७८२२९१९४३९ है।
राजेश उके
स्पेशल न्युज रिपोर्टर
तुमसर तहसील तथा मध्यप्रदेश राज्य:-९७६५९२८२५९