*पुलीस भरती पुर्व निशुःल्क प्रशिक्षण को सुनहरे अवसर में बदलें* *पुलिस भरती प्रश्नावली तथा पुलीस भरती पुर्व गाईड के पुस्तकों का कोशिश फौंडेशन द्वारा निशुःल्क वितरण*
संवाददाता -कोंढाली ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पुलिस भर्ती हमेशा एक सुनहरा अवसर होता है। पुलीस में भर्ती होने के लिये जो तकनिकी जानकारी (शारीरिक-बौद्धिक) होनी चाहिए इस लिये स्थानिय विधायक तथा राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख तथा जि प सदस्य सलिल देशमुख के प्रयासों से
स्थानीय साहस फौंडेशन तथा कोशिश फौंडेशन द्वारा यहां के लाखोटीया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय के भव्य प्रांगण में पुलीस भरती पुर्व प्रशिक्षण जो निशुल्क प्रशिक्षण के आयोजन का उद्घाटन राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख तथा नागपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला के द्वारा 11दिसंबर को निशुःल्क प्रशिक्षण शिविर उद्घाटन किया गया था।
यह निशुःल्क प्रशिक्षण उच्च प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विगत दो माह से जारी है।
इस अवसर कोशिश फौंडेशन के अध्यक्ष तथा जि प सदस्य देशमुख ने बताया था की पुलीस भरती पुर्व प्रशिक्षण के लिये यहां उपस्थित युकव तथा युवतीयों के लिये यह प्रशिक्षण बहूतही महत्व पुर्ण है. आगामी पुलीस कर्मियों की भरती होना है. इसके पहले इस प्रशिक्षण का लाभ उठायें। इस निशुःल्क प्रशिक्षण को सुनहरे अवसर में बदलें ।
काटोल,कोंढाली,नरखेड, भारसिंगी,थडीपवनी, के प्रशिक्षणार्थीयों को उत्कष्ट दर्जे के प्रशिक्षितों द्वारा यह प्रशिक्षण जारी है।इस दौरान शारिरीक तथा बौद्धिक दो प्रकार के प्रशिक्षण होना है। शारीरिक प्रशिक्षण जारी है । साथ ही बौद्धिक प्रशिक्षण के लिये लगने वाली पुस्तकों का जिला परिषद के सदस्य सलिल देशमुख ने 06फरवरी को प्रशिक्षण मैदान पर पहुंच कर जारी प्रशिक्षण का मुआयना किया तथा सभी प्रशिणार्थींयों को बौद्धिक जानकारी *(जैसे पुलीस भरती के अवसर पर इतिहास, भूगोल, सामान्य ज्ञान, गणित, पंचायत राज, बुद्धिमता जांच, पंचायत राज, खेल, राज्यघटना ,आदी विविध विषयों के जानकारी के लिये लगने वाले पुस्तकों का वितरण कशिश फौंडेशन के अध्यक्ष तथा जि प सदस्य सलिल देशमुख द्वारा वितरित किये गये । पुलीस भरती के समय पर लाखोटिया भुतडा कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश शेंम्बेकर , उप प्राचार्य तागडे, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निलसिंह, ज्येष्ठ सदस्य संजय राऊत, पुर्व जि प सदस्य रामदास मरकाम पं स सदस्य अरूण ऊईके, कमलेश गुप्ता, हरिदास मडावी, याकूब पठाण, सुरेंद्र कुर्वे, खुर्सापार सरपंच सुधीर, धुरखेडा सरपंच विठ्ठल ऊके, खैरी सरपंच बालू निंभोरकर, नरेश राकिशोर रेवतकर, तुषार राऊत, प्रवीण गोडबोले, रामचंद्र चव्हान, कृष्णराव किनेकर, नरेश नागपुरे,दिलीप जाऊलकर,
साहस फौंडेशन के प्रशांत खंते, आकाश गजबे, नितीन ठवले, तथा अशपाक काजी, सदाफ पठान, नगोराव हिंगवे सुरेश वंजारी, डि आर पांडे, अमोल रेवतकर, अंकुश नवघरे, चंद्रशेखर चरडे, संजय गायकवाड़, पप्पू बुडकर,
के साथ 457प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे । इस अवसर प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों का भी सत्कार किया गया । प्रशिक्षणार्थी छत्रों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
सभी प्रशिणार्थींयों को ट्रेक सुट देने की जानकारी भी कोशिश फौंडेशन के अध्यक्ष सलिल देशमुख द्वारा दी गयी ।
प्रास्ताविक व संचलन आकाश गजबे, आभार प्रशांत खंते तथा नितीन ठवले ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर सलिल देशमुख ने उपस्थित प्रशिनार्थीयों को बताया की पुलीस प्रशिक्षण के अवसर पर शारिरीक प्रशिक्षण में पुरूष प्रशिक्षणार्थीयों को 1600मिटर दौड में(30गुण),100मिटर दौड में (10गुण),गोला फेंक-(10गुण) तथा महिला प्रशिणार्थियों के लिये 800मिटर दौड(30गुण),100मिटर दौड (10गुण),तथा लांग जंम्प(10गुण) के साथ शारिरीक प्रशिक्षण में 50%अंक प्राप्त करने वाले प्रशिणार्थी को लिखीत परिक्षा में मौका दिये जाने को जानकारी दी गयी । साथ ही कोंढाली केंद्र पर उपस्थित 457प्रशिणार्थीयों को बधाई दी।