*निशुःल्क रोग निदान तथा औषधी वितरण शिवीर संपन्न* *456 रूग्णों की जांच तथा औषधी वितरण*
कोंढाली-संवाददाता |
ग्राम पंचायत पुसागोंदी,पोलीस स्टेशन कोंढाली के संयुक्त तत्वावधान में में 10फरवरी को सुबह 10-00से दोपहर चार बजे तक कोंढाली के संत गुलाब बाबा आश्रम में निशुल्क स्त्री रोग चिकित्सा एवं शिशु रोग उपचार शिविर का आयोजन किया गया था।
ग्राम पंचायत पुसागोंदी के उपसरपंच हरिष राठोड ने बताया कि स्त्री रोग, बांझपन एवं लेप्रोस्कोपी विषेज्ञ डाक्टर श्रीकृष्ण चव्हाण, तथा नव जात शिशू एवं बालरोग विषेज्ञ डाक्टर प्रणोती जाधव के जांच दल के द्वारा रोगियों का निशुल्क जांच तथा इलाज किया गया।
कोंढाली के थानेदार विश्वास पुलरवार द्वारा इस शिबीर का उद्घाटन किया गया, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, उपसरपंच स्वप्निलसिंह व्यास , अकोला के वरिष्ठ पुलीस अधिकारी यु के जाधव, पुर्व सरपंच नरेश राऊत, पुर्व सरपंच वृषाली माकोडे, ग्रा प ज्येष्ठ सदस्य संजय राऊत , सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गाप्रसाद पांडे ,बालासाहेब जाधव, प्रदिप धर्मे, के प्रमुख उपस्थिती थी।
इस अवसर पर कोंढाली तथा समिपस्थ पुसागोंदी, वसंतनगर, दोडकी, जाटलापुर, धुरखेडा, सालई, पांजरा,मासोद, कामठी, खापा, धोतीवाडा, गरमसुर, शेकापुर , माहोरखोरा, दुधाला, सोनेगाव, शिरमी, आदी गांव के 350महिलाओं तथा 106बालकों के आरोग्य की जांच की गयी, इस जांच में महीलाओं के आंतर तथा बाह्य रोगों का निराकरण तथा निशुःल्क औषधी वितरण किया गया। इस अवसर पर डाक्टर श्रीकृष्ण चव्हान ने महिलाओं से आग्रह किया की माता बहने अपनी शारीरिक बीमारी को निसंकोच होकर बतायें , जिससे सही ईलाज किया जा सकता है । डाक्टर प्रणोती जाधव ने भी बालकों के विविध रोगों की जानकारी देकर शिबीर में आयें बालकों की जांच कर औषधोपचार किया ।
इस आयोजन के अवसर पर ज्येष्ठ सदस्य याकूब पठाण, सुरेन्द्र कुर्वे, राजेंद्र गोलाईत, गोपाल माकोडे,पांडूरंग गिरडकर, राजेंद्र खामकर ,हरिदास मडावी,उपस्थित थे । इस रोगनिदान शिबीर में कुल 456महिला तथा बालकों की जांच कर जो लक्षण दिखाई दिये उसके अनुसार औषधोपचार किया गया । कार्यक्रम का संचलन तथा आभार हरिष राठोड द्वारा किया गया!