नागपूर विदर्भ प्रातं मे नागपुर के नदंनवन क्षेत्र पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम मे
जिल्हा नागपुर वार्ता:- अपना भारत हिंदू राष्ट्र है !!
विस्तारवादी चीन के सामने डटकर खड़ी है भारत की सेना और जनता! ने दीया वीरता का अनूठा परिचय कोरोना महामारी के संदर्भ में चीन की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगा है भारत की सीमाओं पर जिस प्रकार से चीन द्वारा अतिक्रमण का प्रयास अपने आर्थिक साम्राज्य के बल केउन्माद में उसने किया वह तो संपूर्ण विश्व के सामने स्पष्ट है भारत की सेना तथा जनता ने सभी ने दृढ़ता परिचय दिया अपने स्वाभिमान दृढ़ निश्चय पर वीरता का अनूठा परिचय दिया
विजयदशमी के पर्व पर “अतंरराष्ट्रीय हिदुं परिषद के विदर्भ प्रातं महामंत्री” किशोरजी दिकोंडवार कहा अधर्म,अन्याय और अहंकार पर धर्म,न्याय और विनम्रता की विजय के महापर्व विजयादशमी का पर्व संपूर्ण भारत वर्ष मना रहा है !आज समाज को संकल्प लेना होगा जटायु की तरह बुराई से लड़ते हुए अपने अस्तित्व को समाप्त करने वाला एक पक्षी भी सनातन कि आगे आने वाली संतानों को एक संदेश देता है राम ने जहां मर्यादा में रहकर दशानन रावण का अहंकार के साथ मान मर्दन किया था उसी तरह प्रभु की नियति है कि पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान पीओके बलूचिस्तान यह एक दिन भारत में अवश्य मिलेगा आज भारत सरकार को एक सशक्त कानून लाने की आवश्यकता है निर्भया जैसी घटनाएं भारत में ना हो इसके लिए मृत्युदंड जैसा कानून भारत में आना चाहिए जनसंख्या वृद्धि कानून गौ हत्या प्रतिबंध कानून काशी विश्वनाथ और मथुरा पर भी भव्य मंदिर का निर्माण भारत और भारत के लोग अब और प्रतीक्षा नहीं कर सकते हम केवल राम मंदिर बना कर ही अपना कर्तव्य पूर्ण ना समझ लें विदेशी हमलावरों ने हमारे 30000 स्थान तोड़ दिए हमें हमारी मांग है कि यह विजयदशमी पर्व असत्य पर सत्य की विजय का भगवा ध्वज फहरा रहा है जहां एक तरफ राम मंदिर का शुभारंभ हुआ वहीं कश्मीर में धारा 370 /35 ए हटी हमें अधूरे काम पूर्व करने हैं इस विजयदशमी पर संकल्प लें भारत के प्रधानमंत्री इन सब कार्यों के लिए वचनबद्ध है भारत का समाज भारत के प्रधानमंत्री के साथ है हमें खुशी होगी कि अधूरे काम भी पूर्ण होंगे उन्होंने कहा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपना योगदान दिया आजादी के बाद यह पहला अवसर था इतनी बड़ी संख्या में बिना किसी के आवाहन पर लोगों की सहायता करने के लिए लोग निकले “राष्ट्रिय बजरगं दल व्दारा श्रद्धांजलि देते हुऐ ऐसे हुतात्मा आत्माओं को जिन्होंने अपनी जान की चिंता ना करते हुए इस वैश्विक महामारी में अपना योगदान दिया यह विजयदशमी का पर्व उल्लास और खुशियों का है आओ मिलकर अपने अंदर की बुराई को समाप्त करें भारत में नारी का सम्मान हो प्रत्येक परिवार अपने बच्चों से संकल्प कराएं कि मैं भारत की बेटी का सम्मान करुंगा वह मेरी बहन है इस संकल्प के साथ भारत में फिर पुणे निर्भया जैसी बेटियों की घटना भारत में नहीं होगी आओ मिलकर सौगंध खाएं इस विजय पर्व को शक्ति के साथ मनाएं कार्यक्रम में अक्षय मुद्दमवार रा.ब.दल नागपुर महामत्रीं,प्रदिप पाटील अ.हि.प महानगर उपाध्यक्ष.गोविदां शेट्टी प्रभाग अध्यक्ष.,प्रशातं अग्रवाल अहीप अध्यक्ष,मोहन भोसले,बाळा(पहलवान)साखरकर, राकेश पवनीकर,सचिन पोटे,रुपेश बागंडे,प्रविण कातखेडे,आदी कार्यकर्ते उपस्थीत थे
संजय निंबाळकर
उपसंपादक
पोलिस योद्धा नेटवर्क न्यूज
9579998535