अपना परिवार युवा संगठन के बैनर तले ग्रामीणों ने किया आंदोलन. लगे जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे
बालाघाट जिल्हा वार्ता:- चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घुनाड़ी,प्रतापपुर के ग्रामीणों के द्वारा आज अपना परिवार युवा संगठन चांगोटोला के बैनर तले आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य तौर से ग्रामीणों की मांग घुनाडी में हायर सेकेंडरी स्कूल का जल्द से जल्द खुलवाया जाना दूसरी बालाघाट से सिवनी को जोड़ने वाला वैनगंगा तट पर बनाने की मांग है जिससे दोनों जिलों में व्यापार बढ़ेंगा और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे इन मांगों को लेकर आज चांगोटोला में काली पट्टी बांधकर रैली एवं धरना प्रदर्शन तथा चांगोटोला थाने में जाकर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया ।
दो जिले को जोड़ने वाला पुल और ग्राम में हायरसेकेंडरी स्कूल ना होने से ग्राम का नहीं हो रहा विकास ।
प्रतापपुर पंचायत के अंतर्गत राघोटोला एवं घुनाड़ी के ग्रामीणों की मांग है कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई दसवीं के बाद बंद हो जाती है जिसके कारण ग्राम में शिक्षा का स्तर धीमा होता जा रहा है ऐसी स्थिति में बच्चियों को दसवीं के बाद 12वीं की शिक्षा लेने हेतु लामता 17 किलोमीटर और चांगोटोला 15 किलोमीटर दूर जाना में परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर जिला प्रशासन के द्वारा ग्राम घुनाडी में हायर सेकेंडरी स्कूल खुल जाता है तो गांव में शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा और ग्राम की बच्चियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी । पुल निर्माण वैनगंगा तट पर होना अति आवश्यक इसलिए है कि अगर ग्राम घुनाडी में हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं बन पाएगा तो पुल निर्माण होने से सिवनी,जिला सरेखा केवल 2 किलोमीटर दूर पड़ता है पुल निर्माण हो जाएगा तो बच्चियां सरेखा हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई के लिए जा पाएगी हमारी मांगों को प्रशासन दरकिनार ना करें जल्द से जल्द प्रशासन हमारी मांगों को संज्ञान में लेते हुए कार्य करें ।
अपना परिवार युवा संगठन के बैनर तले काली पट्टी बांधकर निकाली गई रैली और लगाए गए जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे ।
सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में रैली निकालते हुए जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और माथे पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया मांगों को पूरी नहीं होने पर आगामी दिनों में भव्य रुप से धरना प्रदर्शन एवं विरोध की गति तेज करने की बात कही गई अपना परिवार युवा संगठन के युवाओं के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए पूर्ण रुप से सहयोग दिया गया और बताया गया कि जब तक ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण नहीं हो जाता तब तक हम ग्रामीणों के साथ हैं और अपना परिवार युवा संगठन के बैनर तले प्रत्येक कार्यक्रम ग्रामीणों की ओर देखते एवं ग्रामीणों के भले के लिए ही किए जाएंगे आगामी दिनों में जिला प्रशासन मांगों को पूरी नहीं करता है तो उग्र आंदोलन होगा जिसमें लगभग चांगोटोला क्षेत्र के 50 ग्राम के लोग उपस्थित होंगे ।
ग्राम की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज से भी गुहार लगाई गई थी परंतु आज तक ग्रामीणों को समस्याओं से निजात नहीं मिल पाया है बालाघाट जिला प्रशासन के द्वारा सड़क को लेकर कई बार सूचित किया गया परंतु सुनवाई नहीं हो पा रही है पूरे 5 साल की राजनीति में मेरी पंचायत प्रतापपुर विकास कार्य से वंचित है पुल के निर्माण की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया परंतु हमें सुनने में आ रहा है कि प्रतापपुर और ढुटी के बीच में पुल का निर्माण किया जाना है । हमारी मांग है कि वैनगंगा तट पर ही पुल बने हमारी मांगों को जल्द से जल्द प्रशासन के द्वारा पूर्ण नहीं किया गया तो आगामी चुनाव का चांगोटोला क्षेत्रवासी बहिष्कार करेंगे एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें 10 पंचायत के 50 ग्राम के लोग सम्मिलित होंगे।
प्रतापपुर पंचायत सरपंच
ओम प्रकाश पटेल
प्ररतापुर पंचायत अंतर्गत राघोटोला से सिवनी सरेखा को जोड़ने वाला पुल निर्माण ना होने से बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है पुल के निर्माण से दोनों जिलों में व्यापार के साधन होंगे एवं ग्रामीणों को रोजगार करने का अवसर प्रदान होगा छात्राओं को देखते हुए जिला प्रशासन को हायर सेकेंडरी स्कूल घुनाडी में जल्द से जल्द खुलवाना चाहिए अगर ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं होती है तो आगामी दिनों में अपना परिवार युवा संगठन चांगोटोला के बैनर तले बड़ा आंदोलन कर ग्रामीणों के साथ संघर्ष किया जाएगा
अपना परिवार युवा संगठन
चांगोटोला राज चौके
ग्राम मुरझड से सरेखा को जोड़ने वाला वैनगंगा नदी में पुल का निर्माण कार्य करवाया जाए एवं दूसरा हायर सेकेंडरी स्कूल ना होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई दसवीं के बाद बंद हो जाती है बच्चों की पढ़ाई हेतु 17 किलोमीटर दूर लामता और 15 किलोमीटर दूर चांगोटोला जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हमारे बच्चों का भविष्य को देखते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल जल्द से जल्द खुलवाया जाए और 2 जिलों को जोड़ने वाला संगम घाट का पुल निर्माण करना अति आवश्यक है पुल बन जाने से लगभग 50 ग्राम के लोगों को आवागमन करने में सोहलत होगी मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री जी के नाम थाना प्रभारी चांगोटोला को ज्ञापन सौंपा गया ।
प्रतापपुर पंचायत ग्रामीण
दुर्गा प्रसाद
घुनाड़ी के समीप 6 ग्राम आते हैं जिसमें घुनाडी,मुरझड,प्रतापपुर,राघोटोला,मगराटोला में समस्या शिक्षा को लेकर ज्यादा है हायर सेकेंडरी स्कूल ना होने से बच्चों की पढ़ाई दसवीं के बाद रुक जाती है कारण है कि चांगोटोला 15 किलो मीटर और लामता 17 किलोमीटर होने की वजह से छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो जाती है ग्राम घुनाडी से छीदलई घाट करीब 25 किलोमीटर की दूरी में है और नगरवाडा पुल करीब 20 किलोमीटर की दूरी में है हमारी मांग है कि वह वैनगंगा संगम घाट में बालाघाट सिवनी को जोड़ने वाला पुल निर्माण हो जिससे काफी कुछ समस्याओं का हल होगा ।
घुनाडी पंचायत ग्रामीण
छोटेलाल एड़े
सीमा सोने कर
महिला न्यूज़ रिपोर्टर
बालाघाट