अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष डॉ प्रवीणजी तोगड़िया इनके जन्मदिन पर रक्तदान शिबिर का आयोजन.
नागपुर : १२ – अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के
संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष
हिंदू-हदयसम्राट डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया
इनके जन्मदिवस पर नागपुर
जिले के अध्यक्ष वैभव कपूर
इनके नेतृत्व में और नागपुर
महानगर सहमंत्री प्रसाद काठीकर इनके मार्गदर्शन में पदाधिकारी और तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं ने जीवन ज्योति ब्लड बैंक में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था.
शिबिर का आयोजन जिला उपाध्यक्ष
योगेश गायकवाड के सहयोग से किया
गया था. शिबिर में वैभव कपूर योगेश गायकवाड़, प्रशांत साहू , वेदांत देउल्कर, रोहित चंदेकर, निखिल , सचिन गीडवानी, माहेश रहांगडाले आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं
ने रक्तदान किया.
प्रसाद काठीकर
प्रतिनिधि,नागपुर
पोलिस योद्धा न्यूज़