आयुष्मान खुराना संग रोमांस करती नजर आएंगी वाणी कपूर, अभिषेक कपूर होंगे डायरेक्टर
अभिषेक कपूर ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। केदारनाथ जैसी रोमांटिक फिल्म बना चुके अभिषेक ने इस बार अपनी इस रोमांटिक फिल्म में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर को लीड रोल में साइन किया है।इस समय बॉलिवुड के सबसे सफल ऐक्टर्स में शायद सबसे ऊपर आयुष्मान खुराना का नाम आएगा। आयुष्मान खुराना की पिछली लगभग सारी फिल्में एकदम अलग टॉपिक पर थीं और ऑडियंस को काफी पसंद आई हैं। अब आयुष्मान खुराना बॉलिवुड के एक सफल डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं जिनका नाम है अभिषेक कपूर। अभिषेक कपूर ने रॉक ऑन, काई पो छे और केदारनाथ जैसी सफल फिल्में दी हैं। अभिषेक की इस रोमांटिक फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार वाणी कपूर इश्क लड़ाती नजर आएंगी।