स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने किया ध्वजारोहण और हर्ष उल्लास के साथ सेनानियो ने वतन की शान में की परेड

पंद्रह अगस्त के पावन पर्व पर आज ऐतिहासिक ध्वजा रोहन किया गया वही विधानसभा के अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम ने तिरंगे की आन बान और शान में किया ऐतिहासिक ध्वजा रोहन आपको बता दे आज आजादी का 75 वा बर्षगाठ मनाया गया और वतन की आन वान और शान में रीवा के सेनानियो ने परेड के अदभुत प्रदर्शन कर बंदूकों की फायरिंग कर सलामी वही विधानसभा के अध्यक्ष जी ने सबको बधाई देते हुए स्वतंत्रता दिवस का 75 वा बर्षगाठ बहुत धूम धाम से मनाया आइए दिखाते है अनमोल पल की एक झलक।
देखिए रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट