सरपंच सचिव ने पंचायत में किया लाखो का घोटाला, बस्ती में नही कराया गया शौचालय निर्माण ना ही मिला गरीबों को आवास का लाभ कच्चे टीन के घरों में गुशता है पानी
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत कैचुआ के मिसिरगवा से आ रही है आपको बता दे की कैचूआ ग्राम पंचायत मिशिरगवा में सरपंच सचिव द्वारा लाखो के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है वही की स्थानीय महिला निवासी मन्नू साकेत द्वारा बताया गया की हमारे टीन के कच्चे घर है जिससे रहने में हम गरीबों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मन्नू साकेत द्वारा बताया गया की पंचायत सरपंच रमाशंकर पांडे के पास अगर आवेदन ले कर जाओ तो कहते है की अब किसी को आवास योजना का लाभ बश्ती में नही मिलेगा वही मिशिरगवा के साकेत बस्ती में किसी भी गरीब के यहां सौचालय का निर्माण तक नही कराया गया और मनरेगा पंचायत के रिकॉर्ड में पैसे पास हो गय किंतु किसी प्रकार का लाभ बस्ती के हितग्राहियों को नही दिया गया वही की निवाशी श्यामकली साकेत द्वारा बताया गया की हम अगर शौचालय के लिए बाहर जाते है खुले में जाते है तो लोग डंडे लेकर मारने आते है और जबकि हमारी बस्ती के सभी निवाशी अति गरीबी के अंतर्गत में आते है किंतु फिर भी पंचायत द्वारा शौचालय का निर्माण नही कराया गया आपको बता दे श्यामकली द्वारा बताया गया की बस्ती में शौचालय की सुविधा न होने के कारण हम बस्ती की महिलाओं को खुले में जाना पड़ता है जिससे सभी महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है आपको बता दे की मिशिरगवा गांव में कई निर्माण कार्यों के लिए पंचायत पैसे पास करा चुकी है किंतु आज और अभी तक किसी प्रकार के निर्माण नही कराए गय ना ही गरीबों को योजना का लाभ दिया गया है सूत्रों के द्वारा पता चला है की गांव में सामूहिक चबूतरे के निर्माण कार्य के लिए भी पैसे पास कराए गय थे किंतु उसे भी शरपंच रमाशंकर पांडे द्वारा और शिकेट्री द्वारा खा लिया गया आपको बता दे की मिसिरगवा साकेत बस्ती में लोगो के घरों के अंदर पानी घुस जाता है कुछ घर तो ऐसे है जो काफी छतीग्रस्त है अगर अचानक रात्रि में मौसम का रुख बदला तो किसी भी समय घर गिर सकते है और कई मासूम बच्चों की युवाओं की मजदूरों की कई परिवारों की जान भी जा सकती है जिसकी कीमत शासन प्रशासन भी नही लगा सकता और इस प्रकार की बस्ती में कोई भी घटना घटती है तो उसका पूरा पूरा जिम्मेदार गांव का सरपंच या शिकेट्री होगा वही साकेत बस्ती के गरीबों द्वारा अपने बस्ती में हुए भ्रष्टाचार की दुखद दस्ता सुनाई और रीवा कलेक्टर डा इलैयाराजा टी से न्याय की गुहार लगाई है और हाथ जोड़कर कर कहा है की हमारे बस्ती में सबसे पहले शौचालय का निर्माण कराया जाय जीससे हम महिलाओं को शर्मिंदगी न महसूस करनी पड़े और गरीबों का पैसा डकारने वाले भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रयास किया जाए और गरीबों का पैसा उन्हें लौटाया जाए तथागत हमारी बस्ती के गरीबों के साथ इंसाफ होना चाहिए इसलिए मीडिया के माध्यम से गरीब प्रशाशन तक बात पहुंचाने का प्रयास कर गुहार लगा रहे है आइए देखते है खबर को विस्तार से……
देखिए मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट