विधानसभा अध्य्छ माननीय ग्रीस गौतम पहुंचे ग्राम पंचायत देवगांव पीड़ित के परिवार को दी सहायता राशि
इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से आ रही है आपको बता दे आज दिनाक 06/08/2021 को जन सेवक गरीबों के मसीहा मध्यप्रदेश विधानसभा के येशश्वी अध्यक्ष माननीय गिरीस गौतम जी रीवा प्रवास के दौरान निज विधानसभा छेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवगांव में दो बच्चो की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर शोक संवेदना बाइक करने पहुंचे एवम सहयाता राशि का चेक प्रदान किया।
देखिए रीवा जिले के मनगवा तहसील से न्यूज रिपोर्टर अरविंद दुबे की खास रिपोर्ट