वारासिवनी के बैगा टोला एवं क्वेश्चन टोला में तीन चार लाख हजार रुपए का महुआ वाहन जप्त
वारासिवनी
के बैगा टोला एवं क्वेश्चन टोला में तीन चार लाख हजार रुपए का महुआ वाहन जप्त जिले में अवैध मदिरा व निर्माण परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 5 सितंबर 2021 को नवागत जिला आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज संयुक्त दबिश की कार्रवाई की गई जिसमें बैगा टोला वारासिवनी एवं ग्राम कोसम टोला में अलग-अलग स्थानों से 145 बोरियों से भरा हुआ लगभग 4350 किलो महुआ लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जबकि महुआ नाहन के सैंपल लेकर शेष वाहन नष्ट किया गया जब तिलहन की कीमत लगभग ₹304500 है।
सीमा सोनेकर न्यूज़ रिपोर्टर जिला बालाघाट मध्यप्रदेश