*रीवा अपडेट ब्रेकिंग* *गुमशुदा लड़की तलाश परिजनों का रो रो कर बुरा हाल मीडिया कर्मियों से गुजारिश एक गरीब की मदद की गुहार*

खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अन्तर्गत थाना रायपुर कर्चुलियान के पहाड़िया से आ रही है आपको बता दे पहाड़िया निवासी राजेंद्र कोल की पुत्री रचना कोल जो की एक नाबालिक लड़की है वह आज से पाच दिन पूर्व पहाड़िया से शाम 4 बजे से गायब है युवती के परिजनों ने सीधा आरोप सेमरिया तहसील कदवा निवाशी बिक्रम कोल पर लगाया गया युवती के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है की मेरी बच्ची को बहला फुशला के घर से पैसे और हजारों के गहने को चुरा कर भगा ले गया जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है कृपया नीचे दी फोटो पर लड़की या लड़के किसी को देखा जाए तो दिए नंबर पर तुरंत सूचना दे सायद एक गरीब की मदद का पुण्य प्राप्त हो
*संपर्क हेतु नंबर* 8827463641
यूबा पत्रकार
पंडित अभय तिवारी