BREAKING NEWS:
मध्यप्रदेश

रायपुर करचुलियान बना अपराधियों का गढ़ एक से बड़े एक अपराध को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे अपराधी दोहरे हत्याकांड के सच्चाई में जुटी थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह की टीम

Summary

खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है आपको बता दे रीवा जिले अंतर्गत थाना रायपुर में दोहरे हत्याकांड का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दे पहली हत्या का संदेह जिस मित्र पर जताया जा रहा था उसकी भी […]

खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है आपको बता दे रीवा जिले अंतर्गत थाना रायपुर में दोहरे हत्याकांड का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दे पहली हत्या का संदेह जिस मित्र पर जताया जा रहा था उसकी भी शव 48 घंटे बाद पुरवा बारहदी खदान में मिली वही घटना स्थल पर एफएसएल यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाक्टर आरपी शुक्ला टीम के साथ पहुंचे तत्पश्चात घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया इस दौरान सव के पास से खून से सना पत्थर और एक कंबल और नसे का कुछ सामान मिला ऐसे में बताया जा रहा है की शमशेर की हत्या पत्थर पटक कर की गई है आपको बता दे की जानकारी के अनुसार पता चला था की निपनिया निवाशी मकसूद खान पिता मंजूर अली आयु 35 वर्ष तथा समशेर खान पिता लाल मोहम्मद जो तीन दिन पहले घर से एक साथ निकले थे इसके बाद से इन दोनो का कोई पता नही था इनके परिजन तलाश में लगे थे तभी रायपुर कर्चुलियान थाना के भलुहा गांव के मुरूम खदान में मंगलवार की सुबह मकसूद का शव मिला था जिसके सर पर गंभीर चोट थी लिहाजा पुलिस हत्या मान कर जांच कर रही थी हत्या का संदेह उसके दोस्त समशेर खान पर ही था किन्तु इसी बीच शमशेर का भी सव गुरुवार को रायपुर के बरहादी में बरामद किया गया आपको बता दे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह और उनकी टीम के साथ साथ रीवा एसपी और एसएसपी ने पहुंच कर निरीक्षण घटना स्थल की गंभीरता से जांच करते हुए रायपुर करचुलियां के थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह और उनकी टीम को आवश्यक दिसा निर्देश दिए गय वही थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह और उनकी टीम हत्या का खुलासा करने में जुटी हुई है अब देखना यह है की कब तक चढ़ते है पुलिस के हत्थे यह आदमखोर अपराधी और कैसे सुलझाएगी दोहरे हत्याकांड की यह अनसुलझी कहानी तो जुड़े रहिए पंडित अभय तिवारी की खास कलम के साथ

देखिए मध्यप्रदेश के रीवा जिला रेपोटर पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *