युवा एकता परिषद ने ऊर्जा मंत्री को दिया चार सूत्रीय ज्ञापन, ऊर्जा मंत्री से सर्किट हाउस में युवाओं ने की मुलाकात
इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत आ रही है आपको बता दे की एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से युवाओं ने स्थानीय रामनिवास में मुलाकात कर अपनी चार सूत्रीय माँगों का माँगपत्र सौंपा। युवा एकता परिषद के संभागीय प्रवक्ता अमित पाण्डेय ने बताया की चार सूत्रीय माँगों में पहली मांग 5 एकड़ से कम के कास्तकार किसानों के लिए 3 महीने सिंचाई हेतु बिजली बिल में छूट प्रदान की जाय जिससे कागजों में ही नहीं बल्कि हकीकत में भी भारत कृषि प्रधान राष्ट्र बन सके। दूसरी मांग ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े ट्रांसफॉर्मरों का अविलंब मरम्मत कराई जाय या नष्ट हुए ट्रांसफार्मर बदला जाय जिससे सरकार की 24 घंटे बिजली देने की मंशा पूर्ण हो सके।तीसरी माँग विद्युत विभाग के कर्मचारियों के बढ़ाए गए महंगाई भत्ते का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाय जिससे कर्मचारी विभाग के प्रति समर्पित रहकर कार्य कर सकें। अंतिम चौथी माँग मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति में शासन द्वारा निर्धारित की गई शर्तों में संसोधन करते हुए आश्रितों के हित में नए नियम बनाए जांय जिससे की विभाग के लिए समर्पित कर्मचारी का परिवार अपना भरण पोषण कर सके। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने संबंधित मामले पर विचार करते हुए त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर युवा एकता परिषद के मार्गदर्शक मंडल से इंजी. अर्जुन तिवारी,संरक्षक पंडित सचिन शर्मा ‘सूर्या’,संभागीय संयोजक विकास अग्निहोत्री,भाई अविराज,संभागीय अध्यक्ष अमर पासी,संभागीय उपाध्यक्ष अनीश शुक्ला,अमित पाण्डेय,आशीष पाण्डेय अनु व मोहम्मद इबरान प्रमुख रूप से शामिल रहे।
देखिए मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट