भोपाल- अतिथि शिक्षकों ने अपनी मागो को लेकर दिनांक 5/8/2021 को आर एस एस के प्रान्तीय सचिव घनश्याम चन्द्ववंशी के 74 बंगला स्थित धरना प्रदर्शन किया करीब 4 से 5 घंटे तक प्रदर्शन चला अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सरकार उनकी रोजी रोटी छीन ली है और वे कहीं के नहीं रहे क्योंकि 15 साल बच्चों को पढ़ाने के बाद अब कहा जाए अतिथि शिक्षकों ने अपनी प्रमुख तीन माँगे रखी ( 1 ) कार्यानुभव के आधार पर 12 माह का कार्यकाल व 62 वर्ष तक नौकरी दी जाए ( 2)प्राथमिक माध्यमिक के अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए (3) नियुक्ति संबंधी सभी विसंगतियों को अधिकारियों से चर्चा कर दूर किया जाए विमल यादव की खास रिपोर्ट
भोपाल- अतिथि शिक्षकों ने अपनी मागो को लेकर दिनांक 5/8/2021 को आर एस एस के प्रान्तीय सचिव घनश्याम चन्द्ववंशी के 74 बंगला स्थित धरना प्रदर्शन किया करीब 4 से 5 घंटे तक प्रदर्शन चला अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सरकार उनकी रोजी रोटी छीन ली है और वे कहीं के नहीं रहे क्योंकि 15 साल बच्चों को पढ़ाने के बाद अब कहा जाए अतिथि शिक्षकों ने अपनी प्रमुख तीन माँगे रखी ( 1 ) कार्यानुभव के आधार पर 12 माह का कार्यकाल व 62 वर्ष तक नौकरी दी जाए ( 2)प्राथमिक माध्यमिक के अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियुक्ति प्रदान की जाए (3) नियुक्ति संबंधी सभी विसंगतियों को अधिकारियों से चर्चा कर दूर किया जाए विमल यादव की खास रिपोर्ट