बारिश में गिरा कच्चा मकान बाल बाल बचा परिवार
उचेहरा तहसील के परसमनिया की घटना विमल यादव पिता सुंदरलाल यादव सतना जिले में बीते कई दिनों से हो रही बारिश से कच्चे खपरैल के मकान आए दिन धराशायी हो रहें हैं ऐसे में जिनके घर गिर गए हैं उनके रहने के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है लगातार बारिश के कारण सोमवार की रात लगभग 9 बजे गाँव परसमनिया के रहने वाले विमल यादव पिता सुंदरलाल यादव का घर गिर गया पीड़ित परिवार किसानी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी नुमांइनदा नहीं पहुँचा