फ्राड कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को थाना समान जिला रीवा की पुलिस ने पकडा –
01.08.2021
पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा श्री उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय रीवा क्षेत्र रीवा श्री अनिल कुमार कुशवाह, पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री राकेश कुमार सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय -2 प्रतिभा शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल की टीम ने आनलाइन फ्राड कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को थाना समान जिला रीवा की पुलिस ने पकडा –
घटना का विवरण – दिनांक 18.06.2021 को आवेदक डाँ. अम्बिका प्रसाद द्विवेदी निवासी संजय नगर थाना समान रीवा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 17.06.2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मो.नं. 8509768813 से फोन किया गया कि यदि आप अपनी सिम वेरीफाई नही कराई तो सिम 24 घंटे के अंदर बंद हो जायेगी । सिम वेरीफिकेशन हेतु 11 रुपये नेट बैकिंग के माध्यम से फोन मे डाल दे, जैसे ही उनके द्वारा 11 रुपये डाला गया फरियादी के मोबाइल मे मैसेज बाक्स मे 15 बार मे SBI के खाता से पैसा कटने का मैसेज आया, जो कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 600423/- रुपये अलग-अलग खातो मे ट्रान्सफर करा लिया गया । जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 194/21 धारा 420 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना हेतु उपनिरी. अमित गोटिया को दी गई । सायबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर उपनिरी. अमित कुमार गोटिया,प्र.आर. 480 विनोद तिवारी एवं प्र.आर. 859 रामदरश पटेल की टीम जामतारा झारखंड भेजी गई, जहा जामतारा (झारखंड) मे 04 दिन रुक कर टीम ने ग्राम बगरुडीह थाना करमाताड जिला जामतारा झारखंड मे आरोपियों की पता तलाश हेतु सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी का पता तलाश किया गया, घेराबंदी के दौरान एक स्कार्पियो जेएच 21जे 0903 खडी थी जो दूर से पुलिस की गाडी देखकर स्कार्पियो वाहन से उतर कर 02-03 लोग भाग गये । वाहन की तलाशी ली गई तो एक वीवो V21 (5G) मोबाइल मिला उसमे लगी सिम का धारक मोहन मंडल पिता रामधनी मंडल निवासी बगरुडीह थाना करमाताड जिला जामतारा का पाया गया एवं स्कार्पियो की गाडी मे प्राप्त कागजात से पाया गया कि गाडी मालिक हुरुआ देवी पत्नी रामधनी मंडल निवासी बगरुडीह जो मोहन मंडल की माँ हो पाया गया । वाहन एवं मोबाइल प्रकरण मे जप्त किया गया । मोबाइल सिम 9693229354 का भी उपयोग अपराधी अपराध करने मे किये है । इस आधार पर सिम धारक झरी मंडल बगरुडीह की तलाश की जो घर मे उपस्थित मिला जिसने पूछताक्ष पर अपने लडके राजेन्द्र मंडल के लडके मुकेश मंडल व रमेश मंडल द्वारा सिम का उपयोग करना बताया इस आधार पर दोनो की तलाश गाँव मे की गई, दस्तयाब नही हुये । वाहन के उपयोगकर्ता एवं प्रकरण के संदेही मोहन मंडल की तलाश ग्राम
बगरुडीह एवं आसपास की गई दस्तयाब नही हुये । प्रकरण मे विवेचना के दौरान धारा 120बी ताहि एवं 66सी,66डी आईटी एक्ट बढाई गई है ।
आरोपी झरी मंडल पिता स्व. श्री गणेश मंडल उम्र 70 वर्ष निवासी बगरूडीह थाना करमाताड जिला जामतारा झारखंड को 29.07.2021 को गिरफ्तार कर दिनांक 30.07.2021 को ट्रांजिट रिमांड माननीय न्यायालय ACJM जामतारा के यहा पेश कर 01.08.2021 तक प्राप्त किया गया ।
मामले मे माननीय न्यायालय रीवा की कोर्ट मे दिनांक 01.08.2021 को आरोपी उपरोक्त को पेश कर 01 दिन का पुलिस रिमांड प्रकरण मे गये मशरुका के संबंध मे पूछताक्ष एवं अन्य आरोपियो के संबंध मे पूछताक्ष हेतु लिया गया है ।
*गिरफ्तार आरोपी – झरी मंडल पिता स्व. श्री गणेश मंडल उम्र 70 वर्ष निवासी बगरूडीह थाना करमाताड जिला जामतारा झारखंड*
*फरार आरोपी -1 मुकेश मंडल पिता राजेन्द्र मंडल 2- रमेश मंडल पिता राजेन्द्र मंडल दोनो निवासी बगरूडीह थाना करमाताड जिला *जामतारा झारखंड 3- मोहन मंडल पिता रामधनी मंडल निवासी बगरुडीह थाना करमाताड जिला जामतारा*
*जप्त मशरूका ¬– 1- एक वीवो V21 (5G) मोबाइल कीमती 30000 रुपये 2- एक स्कार्पियो जेएच 21जे 0903 कीमती 10,00000 रुपये ।
महत्वपूर्ण भूमिका*-
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल, उनि अमित कुमार गोटिया, प्र.आर.480 विनोद तिवारी,प्र.आर. 859 रामदरश पटेल,आर. सुभाष भारती (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही । वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा गिरोह का पर्दाफास करने मे लगी टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है* ।
आम जनता से अपील
आनलाइन फ्राड कर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के संबंध मे जानकारी प्राप्त हुई कि गिरोह मे अनेक लोग शामिल रहते है जो अलग-अलग स्थानो पर रह कर मोबाइल का उपयोग कर आम लोगो को शासकीय योजनाओ से संबंधित प्रलोभन एवं सिम वेरीफिकेशन,ईनाम जीतने के नाम पर उनके मोबाइल मे लिंक भेजकर ठगी करने का काम करते है ऐसे किसी भी अन्जान व्यकित द्वारा भेजे गये लिंक को शेयर न करे तथा ठग द्वारा दिये जा रहे प्रलोभन मे न आये । गूगल से विभिन्न सेवाओ के लिये प्राप्त टोल फ्री/कस्टमर केयर के स्टेन्डर्ड नम्बर का ही उपयोग करे लोकल मोबाइल नम्बर का उपयोग न करे अन्यथा आप आनलाइन ठगी के शिकार हो सकते है ।
रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट
