पहाड़िया में ही बने है एक से बड़े एक प्लांट, फिर भी पहाड़िया के योग्य युवा है बेरोजगार कब मिलेगा एजुकेटेड यूबाओ को रोजगार……….
खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले अंतर्गत तहसील रायपुर कर्चुलियान के पहाड़िया पंचायत से है आपको बता दे की पहाड़िया पंचायत के योग्य युवाओं के बेरोजगारी का मामला प्रकाश में आया है पहाड़िया में बने एक से बड़े एक प्लांट होने के बाबजूद भी यहा के योग्य युवा बेरोजगारी से जूझ रहे है पहाड़िया स्थित कचड़ा प्लांट में योग्यता अनुशार कई पद रिक्त है जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर आईटीआई इंजीनियर जैसे कई पद रिक्त है फिर भी यहां के युवा जनों कोई रोजगार नही मिल रहा है वही पहाड़िया के युवाओं ने कहा की कचड़ा प्लांट की दुर्गंध हमारा गांव सहे और जब नोकरी देने की वारी आती है तो पैसे लेकर बाहर से एम्प्लॉय को बुलाया जाता है मतलब बीमारियां और दुर्गध पहाड़िया पंचायत के निवाशी सहे और लाभ दूसरे जगह के लोगो को मिले यह किस प्रकार का कानून है या नियम है वही पहाड़िया के युवा जनों ने कहा की अगर हमारे पंचायत के युवाओं को योग्यता अनुशार कार्य नही दिया जाता कचड़ा प्लांट में तो आगामी समय में हम सब कचड़ा प्लांट के गेट पर धरना प्रदर्शन करेगे जब तक हमारी रोजगार की माग पूरी नही होगी तब तक हम अनशन में बैठेंगे वो भी अन्य जल त्याग कर और अगर हमारे संगठन के युवाओं को कोई छती पहुंचती है तो उसका पूरा पूरा जिम्मेदार प्रशाशन होगा वही युवा जनों द्वारा कहा गया की अगर हम पहाड़िया स्थित प्लांटों में योग्यता अनुशार कार्य नही दिया गया तो आगामी समय में बहुत बड़ी क्रांति होगी जिसमे पहाड़िया पंचायत के ब्राम्हण युवा परशुराम का भी अवतार लेने में बिबश होगे……..
देखिए मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट