पहाड़िया दरिया प्लांट के गार्ड को नही पता अपने सीईओ का नाम तथागत वही दरिया प्लांट की खाद्यान्न सामग्री अवैध वितरण की जाने की आशंका
देखिए मध्यप्रदेश के रीवा जिले से पंडित अभय तिवारी की खास रिपोर्ट
रीवा, पहाड़िया पोषण आहार संयंत्र के गार्ड को अपने सीईओ का नाम नही पता आपको बता दे की पहाड़िया में पोषण आहार संयंत्र की आवश्यक सामग्री अवैध रूप से बेचने की आशंका जताई जा रही है वही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की आधी रात यहां से ट्रेको को ले जाया जाता है तथागत पोषण आहार संयंत्र के गार्ड को अपने सीईओ का नाम नही मालूम तो यह ट्रेक आने जाने का रजिस्टर किस प्रकार मेंटेन करते होगे आपको बता दे की सूत्रों के हिसाब से पता चला है प्लांट की कुछ आवश्यक सामग्री जैसे शक्कर और चावल को बाजारों में बेचा जाता है सरकारी पोषण आहार बच्चो के लिए बनाया जाता है किंतु पहाड़िया में इसका संयंत्र होने के वाबजूद किसी भी अगांडबाडी में वितरण नही किया जाता तथागत पोषण आहार संयंत्र आने से पहाड़िया के बेरोजगार युवाओं को किसी प्रकार का रोजगार नही दिया गया जिनको अपने सीईओ का नाम तक मालूम नही उनकी नियुक्ति की गई है वही आज पहाड़िया रौरा में कई बेरोजगार युवा और योग्य यूबा बेरोगार घूम रहे है उन्हें कोई रोजगार नही दिया जाता तो फिर पहाड़िया में इस प्रकार का संयंत्र होने से यहां के वासियों का क्या लाभ लाभ तो उनको है जिनको अपने सीईओ का नाम तक पता नही इसलिए प्लांट के कर्मचारियों में सुधार करना अति आवश्यक है।